ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मेधावी छात्रों से की मुलाकात, बोले-कंपटीशन की तैयारी के लिए मिलेंगी सुविधाएं - सीएम योगी विद्यार्थियों से मिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हवाई पट्टी पर मेधावी विद्यार्थियों से मुलाकात की. सीएम ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके सवालों का जवाब दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:25 PM IST

मुरादाबादः रामपुर से जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते हुए मूंढापांडे हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं से मिलकर उनको बधाई दी. सभी छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री ने परिचय लिया. साथ ही किस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, यह भी जानकारी ली. इस दौरान एक छात्र ने कहा कि वह आगे की तैयारी करना चाहता है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कंपटीशन के तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा जिले स्तर पर फिजिकल और वर्चुअली सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की है. सरकार ने हर जनपद में आईआईटी, जेईई और नेट की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र छात्राओं को राजनीति में भी सफल होने के भी गुण बताए. उन्होंने कहा कि राजनीति में वही सफल हो सकता है, जिसके मन में देश के प्रति सेवा का भाव हो. सेवा भाव और धैर्य के साथ बिना किसी उतावलापन के लंबे समय तक संघर्ष करने का जज्बा रखने वाला ही राजनीति में हमेशा सफल होता है. जब भी स्वार्थी लोग आएंगे, वह केवल परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद के आधार पर समाज को बाटेंगे तो समाज और देश कमजोर होगा.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने बिना नाम लिए आजम खान पर बरसे, बोले-रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई


मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम में से हर एक भारतवासी का दायित्व क्या है. हमें देश के बारे में सोचना चाहिए. देश के बारे में सोचेंगें तो हमारा देश मजबूत रहेगा. देश हमारा कमजोर होगा तो हमारा स्वयं का वजूद कम हो जाएगा. सरकार ग्राम पंचायत में कॉमन फैसिलिटी सुविधा उपलब्ध करा रही है. सभी ग्राम पंचायत उसमें जोड़ रहे हैं. ऑप्टिकल फाइबर के साथ जुड़ रहे हैं. Wi-Fi की सुविधा से जोड़ रहे हैं. जिससे देश आगे बढ़ रहा है.

मुरादाबादः रामपुर से जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते हुए मूंढापांडे हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं से मिलकर उनको बधाई दी. सभी छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री ने परिचय लिया. साथ ही किस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, यह भी जानकारी ली. इस दौरान एक छात्र ने कहा कि वह आगे की तैयारी करना चाहता है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कंपटीशन के तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा जिले स्तर पर फिजिकल और वर्चुअली सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की है. सरकार ने हर जनपद में आईआईटी, जेईई और नेट की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र छात्राओं को राजनीति में भी सफल होने के भी गुण बताए. उन्होंने कहा कि राजनीति में वही सफल हो सकता है, जिसके मन में देश के प्रति सेवा का भाव हो. सेवा भाव और धैर्य के साथ बिना किसी उतावलापन के लंबे समय तक संघर्ष करने का जज्बा रखने वाला ही राजनीति में हमेशा सफल होता है. जब भी स्वार्थी लोग आएंगे, वह केवल परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद के आधार पर समाज को बाटेंगे तो समाज और देश कमजोर होगा.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने बिना नाम लिए आजम खान पर बरसे, बोले-रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई


मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम में से हर एक भारतवासी का दायित्व क्या है. हमें देश के बारे में सोचना चाहिए. देश के बारे में सोचेंगें तो हमारा देश मजबूत रहेगा. देश हमारा कमजोर होगा तो हमारा स्वयं का वजूद कम हो जाएगा. सरकार ग्राम पंचायत में कॉमन फैसिलिटी सुविधा उपलब्ध करा रही है. सभी ग्राम पंचायत उसमें जोड़ रहे हैं. ऑप्टिकल फाइबर के साथ जुड़ रहे हैं. Wi-Fi की सुविधा से जोड़ रहे हैं. जिससे देश आगे बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.