मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से लोगों से धन संग्रह करने की कोशिश की जा रही है. जिले में धन संग्रह करने वालों ने एक पोस्टर पर कैबिनेट मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष का फोटो लगा कर मंदिर निर्माण में चंदा देने की अपील की है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी विश्व हिंदू महाशक्ति संघ नामक संगठन ने की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवान के मंदिर निर्माण को लेकर इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. हमारी और जिलाध्यक्ष की फोटो लगाकर धन संग्रह करने वालों के खिलाफ जिलाध्यक्ष की तरफ से मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा
विश्व हिंदू महाशक्ति संघ नाम संगठन के ठाकुर प्रेमवीर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर केबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह और मुरादाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान के बैनर वाली एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की जा रही है. इस पूरे मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बताया. जिलाध्यक्ष की तहरीर पर मझोला थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और आईटी एक्ट 66D में मुकदमा दर्ज किया है.
क्या कहा कैबिनेट मंत्री ने
कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि विश्व हिंदू महाशक्ति संघ नाम से कोई संस्था बनाकर उसकी रसीद छापकर राम मंदिर निर्माण के नाम पर धन संग्रह कर रहा है. जो भी गलत काम करेगा, फर्जीवाड़ा करेगा, कानून के अनुसार विधिक तरीके से कार्रवाई की जाएगी. धन संग्रह करने वाली रशीदों पर मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और मेरे फोटो भी हैं. जिलाध्यक्ष के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में लाई गई है, जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
फरवरी माह में शुरू किया जाएगा धन संग्रह का कार्य
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का विषय समाज की आस्था से जुड़ा है. मंदिर निर्माण संगठन की तरफ से फरवरी माह में धन संग्रह का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कोई संस्था धन संग्रह का कार्य कोई कर रहा है तो इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है. जो लोग फर्जी संस्था बनाकर धन संग्रह कार्य मे लिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.