मुरादाबाद: मुरादाबाद-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शहर के बीचों-बीच बन रहे लोको पुल पर दो महीने की कोशिश के बाद बुधवार को गार्डर रखने का काम पूरा हो गया. जिसे लेकर सालों से पुल की मांग कर रहे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द पुल बनकर तैयार हो जाएगा.
बता दें कि शहर को लाइनपार से जोड़ने वाला एकमात्र लोकोपुल पिछले काफी समय से वाहनों की तादात को सम्भालने में नाकाम साबित हो रहा था. शहर के ट्रैफिक के साथ नेशनल हाईवे का भी ट्रैफिक इस पुल से होकर गुजरता है, जिसके चलते पुल पर हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: कहीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर
इसे लेकर कई सालों से स्थानीय लोग लोकोपुल के बगल में एक और पुल बनाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद रेलवे को पुल बनाने की जिम्मेदारी दी गई. पुल निर्माण में देरी कई बार चुनावी मुद्दा भी बनी. वहीं पिछले दो महीने से पुल के निर्माणाधीन पिलरों पर गार्डर रखने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन गार्डर उठाने वाले क्रेन में तकनीकी खराबी के चलते गार्डर नहीं रखे जा सके. बुधवार को गार्डर रखे जाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.