ETV Bharat / state

मुरादाबाद: महिला सिपाही को शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा युवक, FIR दर्ज - moradabad civil line police station

यूपी के मुरादाबाद में एक महिला सिपाही को ब्लैकमेल कर उस पर शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला सिपाही को ब्लैकमेल करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर एसएसपी ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
मुरादाबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:46 PM IST

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक महिला सिपाही से शादी करना चाहता है. इसके लिए वह लगातार महिला सिपाही को धमकी दे रहा है. पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत में महिला सिपाही ने आरोपी पर पैसे लेने व और पांच लाख रुपयों की मांग करने का आरोप भी लगाया है. एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से पीड़िता काफी तनाव में है और कुछ भी कहने से इंकार कर रही हैं.

ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे
जनपद में पुलिस सिपाही के तौर पर तैनात अलीगढ़ की रहने वाली युवती ने बुलंदशहर निवासी एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक बुलंदशहर के खुर्जा तहसील का रहने वाला दीपक उर्फ रिंकू पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहा था. इसके बाद अब वह शादी करने का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है.

पीड़िता के मुताबिक उसके परिजनों ने कुछ दिन पहले उसकी शादी गौतमबुद्धनगर के रहने वाले युवक से तय की थी, लेकिन आरोपी दीपक उर्फ रिंकू ने मंगेतर को महिला सिपाही की अश्लील फोटो भेजकर शादी तोड़वा दी. युवती के मंगेतर ने इसकी जानकारी अलीगढ़ निवासी युवती के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने मुरादाबाद आकर पीड़िता से मामले की जानकारी ली.


महिला सिपाही ने बताया
महिला सिपाही के मुताबिक आरोपी उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार पैसे ऐंठ चुका है. अब पांच लाख रुपयों की मांग कर रहा है. आरोपी की करतूत की जानकारी उसके परिजनों को भी है. महिला सिपाही आरोपी के परिजनों के एकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर कर चुकी है.

पीड़िता के पिता की तहरीर पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसओ सिविल लाइन को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

तनाव में है महिला सिपाही
थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. ब्लैकमेल की घटना सामने आने के बाद महिला सिपाही तनाव में हैं. पीड़ित परिजन लगातार पीड़िता को समझाने में जुटे हैं. साथ ही अधिकारियों द्वारा भी मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक महिला सिपाही से शादी करना चाहता है. इसके लिए वह लगातार महिला सिपाही को धमकी दे रहा है. पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत में महिला सिपाही ने आरोपी पर पैसे लेने व और पांच लाख रुपयों की मांग करने का आरोप भी लगाया है. एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से पीड़िता काफी तनाव में है और कुछ भी कहने से इंकार कर रही हैं.

ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे
जनपद में पुलिस सिपाही के तौर पर तैनात अलीगढ़ की रहने वाली युवती ने बुलंदशहर निवासी एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक बुलंदशहर के खुर्जा तहसील का रहने वाला दीपक उर्फ रिंकू पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहा था. इसके बाद अब वह शादी करने का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है.

पीड़िता के मुताबिक उसके परिजनों ने कुछ दिन पहले उसकी शादी गौतमबुद्धनगर के रहने वाले युवक से तय की थी, लेकिन आरोपी दीपक उर्फ रिंकू ने मंगेतर को महिला सिपाही की अश्लील फोटो भेजकर शादी तोड़वा दी. युवती के मंगेतर ने इसकी जानकारी अलीगढ़ निवासी युवती के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने मुरादाबाद आकर पीड़िता से मामले की जानकारी ली.


महिला सिपाही ने बताया
महिला सिपाही के मुताबिक आरोपी उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार पैसे ऐंठ चुका है. अब पांच लाख रुपयों की मांग कर रहा है. आरोपी की करतूत की जानकारी उसके परिजनों को भी है. महिला सिपाही आरोपी के परिजनों के एकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर कर चुकी है.

पीड़िता के पिता की तहरीर पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसओ सिविल लाइन को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

तनाव में है महिला सिपाही
थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. ब्लैकमेल की घटना सामने आने के बाद महिला सिपाही तनाव में हैं. पीड़ित परिजन लगातार पीड़िता को समझाने में जुटे हैं. साथ ही अधिकारियों द्वारा भी मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.