मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक पांच वर्षीय बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घर के बाहर खेलते समय बच्चे के गायब होने से परेशान परिजन उसे तलाश कर रहे थे. इसी दौरान बच्चे के पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने फिरौती की रकम के लिए फोन किया. बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजन घबरा गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में पांच वर्षीय बच्चा ध्रुव दोपहर में पड़ोस की दुकान पर सामान लेने गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया. काफी देर तक ध्रुव के घर न लौटने से परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश करने के दौरान देर शाम बच्चे के पिता के फोन पर अज्ञात नम्बर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने मासूम का अपहरण करने की बात कही. इसके साथ ही तीस लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी.
अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को जानकारी देने पर मासूम बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हुए जल्द से जल्द पैसों की व्यवस्था करने के लिए कहा. परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. देर रात एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. पुलिस की कई टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगाई गयीं. पुलिस ने अपहृत पांच साल के बच्चे को बरामद कर लिया है.
बच्चे को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चे को रोडवेज बस में बैठाकर फरार हो गया था. बस चालक ने बच्चे की जेब में घर का एड्रेस और मोबाइल नम्बर मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी थी.