मुरादाबाद: जिले में अन्य राज्यों से आ रहे दैनिक मजदूरों को कोरंटाइन करने के लिए 10 स्कूलों को शेल्टर होम्स के रूप में तब्दील किया गया है. अभी तक चार अलग-अलग स्कूलों में 197 लोगों को को कोरंटाइन किया गया है. सभी के लिए नाश्ता और खाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी प्रत्येक दिन इन लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है, किसी को परेशानी होने दवा दी जा रही है. डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुरादाबाद में वर्तमान में चार शेल्टर होम संचालित हैं. जो यात्री दूसरे जनपदों से आए हैं. जो हमारे मजदूर वर्ग के लोग हैं, उनको यहां रखा गया है.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान भी रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से चारों शेल्टर होम का निरीक्षण कर रही है. खाने पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. जब तक लॉकडाउन की समाप्ति तक ये सभी शेल्टर होम चलाएं जाएंगे.