ETV Bharat / state

मिर्जापुर: रिलायंस पंप की मशीन से पेट्रोल-डीजल की जगह निकल रहा है पानी - भरूहना आमघाट रोड

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप से लोगों ने अपने गाड़ियों में डीजल भरवाया, लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद उनकी गाड़ियां बंद हो गई. उन्होंने अपनी गाड़ी को मैकेनिक से चेक करवाया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. गाड़ी की टंकी में डीजल की जगह पानी जैसा पदार्थ भरा हुआ मिला.

रिलायंस पंप मशीन से निकला पानी जैसा पदार्थ.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप पर लोगों ने अपनी वाहनों में डीजल भरवाया. भरवाने के बाद वह कुछ ही दूर गए कि उनकी गाड़ी बंद हो गई. उन्होंने अपनी गाड़ी को चेक कराया तो टंकी में डीजल की जगह पानी जैसा पदार्थ मिला. इस पर गाड़ी मालिकों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

मामले की जानकारी देते ग्राहक.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: उन्नाव कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेशी पर पहुंचा रेप पीड़िता का चाचा

क्या है पूरा मामला

  • जिले के भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप से एक नहीं कई गाड़ियों ने डीजल भरवाया था.
  • डीजल भरवाने के थोड़ी दूर जाने पर ही सबकी गाड़ियां बंद होती चली गईं.
  • सभी ने चेक कराया तो टंकी से पानी निकला, जिस पर पेट्रोल पंप की चोरी सामने आ गई.
  • लिहाजा ठगी के शिकार लोग पेट्रोल पंप पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
  • पुलिस ने पेट्रोल पंप की जांच कराई तो चोरी पकड़ी गई.
  • गाड़ियों में से डीजल निकलवाकर देखा गया, तो पानी की तरह सारा डीजल था.
  • फिलहाल ग्राहक इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं.

मिर्जापुर: जिले के भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप पर लोगों ने अपनी वाहनों में डीजल भरवाया. भरवाने के बाद वह कुछ ही दूर गए कि उनकी गाड़ी बंद हो गई. उन्होंने अपनी गाड़ी को चेक कराया तो टंकी में डीजल की जगह पानी जैसा पदार्थ मिला. इस पर गाड़ी मालिकों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

मामले की जानकारी देते ग्राहक.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: उन्नाव कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेशी पर पहुंचा रेप पीड़िता का चाचा

क्या है पूरा मामला

  • जिले के भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप से एक नहीं कई गाड़ियों ने डीजल भरवाया था.
  • डीजल भरवाने के थोड़ी दूर जाने पर ही सबकी गाड़ियां बंद होती चली गईं.
  • सभी ने चेक कराया तो टंकी से पानी निकला, जिस पर पेट्रोल पंप की चोरी सामने आ गई.
  • लिहाजा ठगी के शिकार लोग पेट्रोल पंप पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
  • पुलिस ने पेट्रोल पंप की जांच कराई तो चोरी पकड़ी गई.
  • गाड़ियों में से डीजल निकलवाकर देखा गया, तो पानी की तरह सारा डीजल था.
  • फिलहाल ग्राहक इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं.
Intro:रिलायंस पंप पर जब लोग पेट्रोल भरवाने पहुंचे तो मशीन से तेल नहीं बल्कि में पानी निकल रहा था लोगों को दिन के उजाले में चूना लगाया जा रहा था तेल के नाम पर कार और गाड़ियों में पानी भरा जा रहा था। यह पूरा मामला मिर्जापुर के भरूहना आमघाट रोड पर स्थिति रिलायंस पंप का है।लोग अपनी गाड़ी में डीज़ल भरवाया था भरवाने के बाद वह कुछ ही दूर गए थे कि उनकी गाड़ी बंद हो गई उन्होंने अपनी गाड़ी का चेकअप करवाया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ गाड़ी की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ था ।




Body:मिर्ज़ापुर के पेट्रोल पंप पर मिलावट का चमत्कार देखने को मिला जब डीजल बन गया जल तो लाखों की कार हुई बेकार जी हां इस रिलायंस पंप से एक नहीं दर्जनों गाड़ियों ने आज डीजल भरवाया था सबके साथ ऐसा ही हुआ कि डीजल भरवाने के थोड़ी दूर जाने पर ही गाड़ियां बंद होती चली गई सभी ने चेक कराया तो टंकी से पानी निकल रहा था। पेट्रोल पंप की चोरी सामने आ चुकी थी लिहाजा ठगी के शिकार लोग पेट्रोल पंप पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया पेट्रोल पंप से जब पेट्रोल निकलवाया गया तो चौंकाने वाला ही चोरी पकड़ी गई पेट्रोल से पानी निकल रहा था बाल्टी में जमा कराया गया और गाड़ियों में से डीजल निकलवाकर देखा गया तो पानी की तरह ही सारा डीजल था।सभी गाड़ियों के मालिकों ने घंटों पुलिस के सामने हंगामा करते रहे पेट्रोल पंप मालिक से अपने पैसे और नुकसान की मांग कर रहे थे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर उनको शांत कराकर वहां से जाने कहा फिलहाल ग्राहकों ने इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं और पेट्रोल पंप मालिक पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

Bite-सतीश कुमार-ग्राहक
Bite-अमित-ग्राहक




Conclusion:आज इस रिलायंस पंप के वजह से कई वाहन मालिकों को परेशानी उठाना पड़ा किसी को कहीं जाना था वह मंजिल तक नहीं पहुंच पाया डीजल टंकी में में डीजल के जगह है पानी चले जाने से अपनी गाड़ी मिस्त्री से बनवाते रहे अब देखना होगा इस पंप की वजह से जो इन लोगों की परेशानी आई है क्या उस पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी कि नहीं क्योंकि यह गाड़ी दो गाड़ी में चले जाने से तो समझ में आता है दर्जनों गाड़ियों में जाने इसका मतलब साफ साप लगता है चोरी का।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.