ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण

मिर्जापुर पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को दक्षिण की तरफ द्वितीय रेलवे प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण. आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों ने द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से खुशी जाहिर की है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:35 PM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार का सोमवार को लोकार्पण किया. द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से मध्य प्रदेश सोनभद्र प्रयागराज की तरफ से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहुंचने पर सबसे पहले द्वितीय प्रवेश द्वार के पास पूजा पाठ कराया गया. इसके बाद रिबन काटकर द्वार आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रवेश द्वार का निरीक्षण भी किया. लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस के कार्यकर्ताओं साथ आम जनता को संबोधित किया.

वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बहुत दिनों से है मिर्जापुर की जनता की मांग थी, जो आज पूरी हो गई है. तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से दितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है, जो 400 स्क्वायर में है. अब दक्षिण की तरफ से आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी उन्हें जाम से निजात मिलेगी. साथ ही बताया कि मिर्जापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर लगातार विकास किया जा रहा है. कोशिश रहेगी दोनों स्टेशन मॉडल स्टेशन हो.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दक्षिणी प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है. दक्षिणी प्रवेश द्वार खुलने से हलिया लालगंज जिगना प्रयागराज मड़िहान चुनार के तथा सोनभद्र मध्यप्रदेश के तरफ से आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. अभी यात्रियों के सुविधा लिए जनरल टिकट काउंटर, वाहनों के पार्किंग से की सुविधा होगी और आगे अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी.द्वितीय रेलवे प्रवेश द्वार खुलने से प्रशासनिक अधिकारियों को सबसे अधिक सुविधा होगी. उन्हें घुमकर व जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी और समय से कार्यालय पहुंच जाएंगे. क्योंकि दूसरी तरफ विकास भवन है जहां कई विभागों के कार्यालय है. कई ऐसे अधिकारी है जो प्रतिदिन आवागमन करते है और उन्हें लेने के लिए वाहन जाते है. साथ ही दक्षिण की तरफ से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. फ्लाई ओवर ब्रिज चढ़कर घुम कर स्टेशन पहुंचना पड़ता था. इसके बाद टिकट के लिए परेशान होना पड़ता था. यही नहीं कई बार तो यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती थी. द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से यह सभी परेशानी दूर हो गई हैं.मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 21 जुलाई 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहते हुए द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद निर्माण कार्य शुरु हुआ था. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से अब यह द्वितीय प्रवेश द्वार बनकर तैयार हो गया है. आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों ने द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से खुशी जाहिर की है.यह भी पढे़ं: अनुप्रिया पटेल ने की लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की मांग, लिखा पर्यटन मंत्री को पत्र

मिर्जापुर: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार का सोमवार को लोकार्पण किया. द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से मध्य प्रदेश सोनभद्र प्रयागराज की तरफ से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहुंचने पर सबसे पहले द्वितीय प्रवेश द्वार के पास पूजा पाठ कराया गया. इसके बाद रिबन काटकर द्वार आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रवेश द्वार का निरीक्षण भी किया. लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस के कार्यकर्ताओं साथ आम जनता को संबोधित किया.

वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बहुत दिनों से है मिर्जापुर की जनता की मांग थी, जो आज पूरी हो गई है. तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से दितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है, जो 400 स्क्वायर में है. अब दक्षिण की तरफ से आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी उन्हें जाम से निजात मिलेगी. साथ ही बताया कि मिर्जापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर लगातार विकास किया जा रहा है. कोशिश रहेगी दोनों स्टेशन मॉडल स्टेशन हो.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दक्षिणी प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है. दक्षिणी प्रवेश द्वार खुलने से हलिया लालगंज जिगना प्रयागराज मड़िहान चुनार के तथा सोनभद्र मध्यप्रदेश के तरफ से आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. अभी यात्रियों के सुविधा लिए जनरल टिकट काउंटर, वाहनों के पार्किंग से की सुविधा होगी और आगे अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी.द्वितीय रेलवे प्रवेश द्वार खुलने से प्रशासनिक अधिकारियों को सबसे अधिक सुविधा होगी. उन्हें घुमकर व जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी और समय से कार्यालय पहुंच जाएंगे. क्योंकि दूसरी तरफ विकास भवन है जहां कई विभागों के कार्यालय है. कई ऐसे अधिकारी है जो प्रतिदिन आवागमन करते है और उन्हें लेने के लिए वाहन जाते है. साथ ही दक्षिण की तरफ से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. फ्लाई ओवर ब्रिज चढ़कर घुम कर स्टेशन पहुंचना पड़ता था. इसके बाद टिकट के लिए परेशान होना पड़ता था. यही नहीं कई बार तो यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती थी. द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से यह सभी परेशानी दूर हो गई हैं.मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 21 जुलाई 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहते हुए द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद निर्माण कार्य शुरु हुआ था. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से अब यह द्वितीय प्रवेश द्वार बनकर तैयार हो गया है. आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों ने द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से खुशी जाहिर की है.यह भी पढे़ं: अनुप्रिया पटेल ने की लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की मांग, लिखा पर्यटन मंत्री को पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.