ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत मामले में कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित

मिर्जापुर में शराब पीने के बाद बीमार दो लोगो की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही गांव से ही भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

mirzapur
जहरीली शराब पीने से मौत
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:19 PM IST

मिर्जापुर: शराब पीने के बाद बीमार दो लोगो की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही गांव से ही भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट में 27 फरवरी 2021 को शराब पीने के बाद बीमार होने के बाद इलाज के दौरान महेश निषाद और छेदी निषाद के मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर इलाके के बीट सिपाही और दरोगा को निलंबित कर दिया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गांव में भी कार्रवाई की. पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी गई है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

न्यायिक जांच भी जारी
इस मामले में डीएम ने SDM सदर गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में मजिस्ट्रेटिल जांच के निर्देश दिए हैं. परिजन लगातार जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि अभी जिला प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. डीएम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सपाई
वहीं घटना को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गयी है. सपा जिलाध्यक्ष देवी चौधरी के नेतृव में सपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा. सपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

मिर्जापुर: शराब पीने के बाद बीमार दो लोगो की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही गांव से ही भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट में 27 फरवरी 2021 को शराब पीने के बाद बीमार होने के बाद इलाज के दौरान महेश निषाद और छेदी निषाद के मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर इलाके के बीट सिपाही और दरोगा को निलंबित कर दिया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गांव में भी कार्रवाई की. पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी गई है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

न्यायिक जांच भी जारी
इस मामले में डीएम ने SDM सदर गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में मजिस्ट्रेटिल जांच के निर्देश दिए हैं. परिजन लगातार जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि अभी जिला प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. डीएम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सपाई
वहीं घटना को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गयी है. सपा जिलाध्यक्ष देवी चौधरी के नेतृव में सपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा. सपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.