मिर्जापुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय दौरे पर विंध्याचल पहुंचे. जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. वहीं इसके बाद राज्यपाल ने निजी कार्यक्रम में पहुंचकर बापू की 150वीं जयंती पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम में महात्मा गांधी के विचारों को साझा किया. मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही महापुरुषों ने अपने कार्यों के आधार पर पूरे विश्व को प्रेरणा दी है.
पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कर सकेंगे मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन
मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वह विंध्याचल स्थित निजी स्वयंसेवी संस्था महिला प्रबोधनी फाउंडेशन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
दोनों ही महापुरुषों ने अपने कार्यों के आधार पर पूरे विश्व को प्रेरणा दी
मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कहा कि दोनों ही महापुरुषों ने अपने कार्यों के आधार पर पूरे विश्व को प्रेरणा दी है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ गांधी जी ने विश्व को अपने कार्य से आकर्षित किया तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर करोड़ों भारतीयों के बीच देशभक्ति की भावना जागृत की.