मिर्जापुर: राष्ट्रपति के संभावित आगमन को लेकर मंडला आयुक्त और आईजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को काम समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को जनपद आ सकते हैं. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.
राष्ट्रपति का संभावित दौरा 14 मार्च को
14 मार्च को राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. उनके आने को लेकर मंडला आयुक्त आईजी ने तैयारियां शुरू कर दी है. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक लंबी बैठक कर सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं. राष्ट्रपति अष्टभुजा हेलीपैड पर उतरने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे. इसके बाद संभावना जतायी जा रही है कि देवरहा बाबा आश्रम भी जाएंगे.
मंडलायुक्त और आईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 14 मार्च संभावित दौरे के दृष्टिगत मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ पथरहिया मंडला आयुक्त सभागार में बैठक की. मंडलायुक्त ने राष्ट्रपति के आगमन हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर अष्ठभुजा हेलीपैड पर समस्त व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सहित सेफ हाउस बैरिकेटिंग के लिए पुलिस अधीक्षक व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया. कहां प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं अभी से शुरू कर दी जाएं. समय रहते सभी कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए.
सभी विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि अष्टभुजा हेलीपैड से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक और देवराहा बाबा आश्रम तक की सभी सड़कों की मरम्मत करा दी जाए. इसी प्रकार अष्टभुजा गेस्ट हाउस, अष्ठभुजा मन्दिर, कालिखोह मन्दिर तक की मार्ग भी सही होना चाहिए. इसके अलावा इन मार्गों पर सफाई के लिए डीपीआरओ और नगर पालिका ईओ को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही जिस सड़क मार्ग से जाएंगे उस सड़क पर बिजली पोल के साथ बिजली के तारों को सही कराने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस के साथ अस्पताल को इमरजेंसी में रखने को कहा गया है. एआरएम और आरटीओ से डिमांड की गई है कि वीवीआईपी गाड़ियों की व्यवस्था अपने मुख्यालय से पत्राचार कर मंगा ले.