ETV Bharat / state

मिर्जापुर में 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम का आयोजन - up news

मिर्जापुर में शारदा इंटर कॉलेज में 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम को आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम भारी संख्या में बुनकर महिलाओं को बुलाया गया.

मिर्जापुर में 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: चील्ह थाना क्षेत्र के शारदा इंटर कॉलेज मवैया में रविवार आयोजित 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें बुनकरों को बुलाया गया था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में बुनकर भी पहुंचे थे. बुनकरों ने चौकीदार की टोपी लगा कर एलइडी स्क्रीन पर कार्यक्रम को सुना.

मिर्जापुर में 'मै भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम सुनने आई महिला रीता ने कहा कि हम लोगों को बुलाया तो जरूर गया हैं लेकिन फायदा तो बड़े लोग उठाते हैं. हम छोटे लोगों को नहीं मिलता. हम लोगों के पास में न कार्ड हैं न घर हैं एक गैस ही हैं उसमें भी पैसा नहीं आता. सब लोगों का पैसा आता हैं लेकिन बुनकर महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं. मोदी जी अच्छी बात तो बता रहे हैं लेकिन हम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा हैं हम लोग सुनकर जा रहे हैं और क्या करें.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव थे. उनके साथ मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी 'मैं भी चौकीदार हूं' का टोपी लगा कर एलइडी स्क्रीन पर अपने पीएम मोदी को सुनकर जमकर नारेबाजी की. 'मैं भी चौकीदार हूं'


वहीं काशी प्रांत के अध्यक्ष का कहना है कि देशभर में 500 जगहों पर मैं भी चौकीदार का कार्यक्रम चल रहा हैं. जिसमें लगभग एक करोड़ लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री का आत्मबल हैं उनकी ईमानदारी हैं उन्होंने यह साबित किया राहुल गांधी ने कहा चौकीदार चोर हैं कि खिलाफ मोदी नवाज दिया 'मैं भी चौकीदार हूं' तो आज उनके साथ पूरा देश खड़ा है और पूरा भारत खड़ा है और कह रहा है. 'मैं भी चौकीदार हूं'

मिर्जापुर: चील्ह थाना क्षेत्र के शारदा इंटर कॉलेज मवैया में रविवार आयोजित 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें बुनकरों को बुलाया गया था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में बुनकर भी पहुंचे थे. बुनकरों ने चौकीदार की टोपी लगा कर एलइडी स्क्रीन पर कार्यक्रम को सुना.

मिर्जापुर में 'मै भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम सुनने आई महिला रीता ने कहा कि हम लोगों को बुलाया तो जरूर गया हैं लेकिन फायदा तो बड़े लोग उठाते हैं. हम छोटे लोगों को नहीं मिलता. हम लोगों के पास में न कार्ड हैं न घर हैं एक गैस ही हैं उसमें भी पैसा नहीं आता. सब लोगों का पैसा आता हैं लेकिन बुनकर महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं. मोदी जी अच्छी बात तो बता रहे हैं लेकिन हम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा हैं हम लोग सुनकर जा रहे हैं और क्या करें.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव थे. उनके साथ मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी 'मैं भी चौकीदार हूं' का टोपी लगा कर एलइडी स्क्रीन पर अपने पीएम मोदी को सुनकर जमकर नारेबाजी की. 'मैं भी चौकीदार हूं'


वहीं काशी प्रांत के अध्यक्ष का कहना है कि देशभर में 500 जगहों पर मैं भी चौकीदार का कार्यक्रम चल रहा हैं. जिसमें लगभग एक करोड़ लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री का आत्मबल हैं उनकी ईमानदारी हैं उन्होंने यह साबित किया राहुल गांधी ने कहा चौकीदार चोर हैं कि खिलाफ मोदी नवाज दिया 'मैं भी चौकीदार हूं' तो आज उनके साथ पूरा देश खड़ा है और पूरा भारत खड़ा है और कह रहा है. 'मैं भी चौकीदार हूं'

Intro:मिर्ज़ापुर मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में पहुंची बुनकर महिलाओं ने कहा कि हम लोगों को बुलाया तो जरूर गया है लेकिन फायदा तो बड़े लोगों उठाते है हम छोटे लोग को मिलता नहीं हम लोगों के पास में न कार्ड है न घर है एक गैस भी है उसमें उसके लिए पैसा नहीं आता हम लोगो को बहुत दुख है।


Body:मिर्ज़ापुर चील्ह थाना क्षेत्र के शारदा इंटर कॉलेज मवैया में आज आयोजित मैं भी चौकीदार हूं कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बुनकरों को बुलाया गया था भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में भूलकर भी पहुंचे थे बुनकरों ने चौकीदार की टोपी लगा कर एलइडी स्क्रीन पर कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम सुनने आई महिला रीता ने कहा भीड़ जमा हुई थी हम लोगों को बुलाया गया था आप लोग आइए देखिए सोचिए समझिए हम लोग आए समझे तो लेकिन फायदा बड़े लोग उठाते हैं हम छोटे लोगों को मिलता नहीं कुछ भी नहीं मिलता ना कार्ड मिला है एक गैस दिए हैं उसमें सब का पैसा आ रहा है हम लोग का नहीं आ रहा है हम लोग बुनकर हैं अच्छी बात तो बता रहे हैं मोदी जी लेकिन हम लोगों को कुछ मिल नहीं रहा है क्या करें हम लोग सुनकर जा रहे हैं और क्या करें। साथ में आई फुल कुमारी बुनकर भी कह रही है कि मोदी तो बहुत अच्छा लग रहे हैं मोदी बहुत अच्छे है अब हमारे दो बच्चों को नौकरी चाहिए हम उनको किस तरह से पढ़ाई लिखाई कराये है हम जानते है। हमें बहुत दुख है हमारे पास नल है ना घर है क्या करें किसी तरह झोपड़ी में गुजारा हो रहा है।

Bite-रीता बुनकर
Bite-फूल कुमारी-बुनकर


Conclusion:इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव थे उनके साथ मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मैं भी चौकीदार का टोपी लगा कर एलइडी स्क्रीन पर अपने प्री नेता मोदी को सुना जमकर नारेबाजी की है मैं भी चौकीदार हूं वहीं काशी प्रांत के अध्यक्ष का कहना है कि देशभर में 500 जगहों पर मैं भी चौकीदार का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें लगभग एक करोड़ लोग आज इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री का आत्मबल है उनकी ईमानदारी है उन्होंने यह साबित किया राहुल गांधी ने कहा चौकीदार चोर है कि खिलाफ मोदी नवाज दिया मैं भी चौकीदार हूं तो आज उनके साथ पूरा देश खड़ा है और पूरा भारत खड़ा है का रहा है मैं भी चौकीदार हूं तो आप बताइए चौकीदार इतने खड़े हो गए हैं चोरों का भागना अब तय हो गया है देश से। लेकिन सवाल उठता है कार्यक्रम तो बहुत हो रहे हैं गरीबों को खूब बुलाया भी जाता है लेकिन गरीब जहां पर थे आज भी वहीं पर हैं अब देखना होगा इन बुनकरों को मैं भी चौकीदार कार्यक्रम से कितना फायदा होता है।


Bite-महेश चंद श्रीवास्तव- काशी प्रान्त अध्यक्ष


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.