मिर्जापुर: एक नवंबर से चल रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम का समापन बुधवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में डीआईजी आरके भरद्वाज के उपस्थित में हुआ. मिर्जापुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया गया. प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया.
मिर्जापुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म और बाइक चलाने वालों महिला और पुरुषों को हेलमेट दी गई. साथ ही सभी को नसीहत दी गयी कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं. साथ ही यातायात नियमों का पालन करें. इस दौरान डीआईजी ने बताया की यातायात माह के तहत मिर्जापुर में एक महीने में सात लाख रुपये का चालान भी किया गया है. यह सराहनीय कार्य है.
डीआईजी आरके भारद्वाज (DIG RK Bhardwaj) ने बताया कि यातायात माह के तहत मिर्जापुर जिले में सात लाख रुपये का चालान किया गया. यह सराहनीय काम है. इसे ये संदेश गया कि लोग यातायात नियमों का पालन करें, नहीं तो इसी तरह से चालान किया जाएगा. हर वर्ष इस महीने में यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप