मिर्जापुर : जिले के विंध्याचल में 8 सितंबर को हुए नाव हादसे मामले में पुलिस ने नाविक और फोटोग्रापर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि हादसे वाले दिन नाविक और फोटोग्राफर लोगों को लालच देकर गंगा के उस पार ले गए थे. आप को बता दें, विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर 8 सितंबर 2021 को हुए नाव हादसे में 6 लोग डूब गए थे. जिसमें अभी तक एक ही शव बरामद किया गया है. अभी भी 5 लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
इस घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक डूबे हुए बाकी लोगों का पता नहीं चल सका है. इससे नाराज पीड़ित परिवार के लोग शनिवार को विंध्यचाल थाने में अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए थाने में धरने पर बैठ गये. पीड़ित परिजनों की नाराजगी को लेकर थाने में मौजूद कमिश्नर, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करवाया. अधिकारियों ने जल्द ही लापता पांचों लोगों की तलाश के लिए और टीम लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए.
आपको बता दें, झारखंड से 12 लोग 8 सितंबर को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए थे. ये लोग दर्शन-पूजन के पहले गंगा स्नान करने नाव से उस पार चले गए. लेकिन वापस आते समय हादसा हो गया. नाव पलट जाने के कारण नाव में सवार 12 लोग डूबने लगे. इसमें से 6 लोगों को तो बचा लिया गया था, लेकिन शेष 6 लोग डूब गए. डूबे लोगों में 3 महिला तीन बच्चे थे. हालांकि एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. अभी तीन महिलाएं व 2 बच्चों की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. वहीं तीन दिन बीत जाने के बाद भी डूबे लोगों का कुछ पता नहीं चलने पर, पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से नाराजगी जताई. लोगों ने मिर्जापुर जिला प्रशासन से तलाशी अभियान तेज करने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- बेशर्म सरकार से कार्रवाई की उम्मीद नहीं : संजय सिंह
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को इस मामले में नाव चला रहे नाविक गौतम और यात्रियों के साथ नाव से गंगा उस पार गये फोटोग्राफर को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ये दोनों लोग उस दिन जबरन लालच देकर लोगों को गंगा के उस पर लेकर गये थे. इस मामले में ये दोनों आरोपी पाये गये हैं. पीड़ित परिजनों की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था, कार्रवाई की गई है.