मिर्जापुर : फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद लॉक डाउन के दौरान ही मजबूर लोगों की मदद करने लगे थे. अब वे मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सारादह की रहने वाली छात्राओं की मदद करने जा रहे हैं. यहां की रहने वाली माया ने कक्षा पांच पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल जाने के लिए गांव से कोई साधन नही था. उस स्कूल में जाने के लिए नक्सल इलाके के जंगल से 15 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता. इस समस्या के कारण माया की पढ़ाई परिजनों ने छुड़वा दी. अब इस क्षेत्र की छात्राओं की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं. यहां की छात्राओं को अब आगे की पढ़ाई के लिए वे साइकिल देने जा रहे हैं.
-
Cycle of Life.
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Miles to go but the journey is On 🚲 @NeetiGoel2 https://t.co/vYE7TCrKua
">Cycle of Life.
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
Miles to go but the journey is On 🚲 @NeetiGoel2 https://t.co/vYE7TCrKuaCycle of Life.
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
Miles to go but the journey is On 🚲 @NeetiGoel2 https://t.co/vYE7TCrKua
15 किलोमीटर दूर है स्कूल
नक्सल प्रभावित जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के बरही गांव की छात्राओं को आठवीं कक्षा पास करने के बाद 13 किलोमीटर, सारादह गांव की छात्राओं को पांचवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर और छातो की छात्राओं को पांचवीं पास करने के बाद नौ किलोमीटर दूर स्थित स्कूल जाना पड़ता है. यही कारण है कि यहां की लड़कियां आगे की पढ़ाई नहीं कर पातीं. रास्ता सही नहीं होने के कारण परिजन उनकी पढ़ाई बन्द करा देते हैं. वे इतने गरीब हैं कि बेटियों को आगे पढ़ाने के लिए उन्हें साइकिल तक खरीदकर नहीं दे सकते.
- — sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
">— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
अभिनेता सोनू सूद को किया था ट्वीट
इस समस्या को होप टीम ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर बताया. साथ ही 35 लड़कियों को साइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया. इस पर जवाब आया कि गांव की हर लड़की के पास साइकिल होगी और सभी पढ़ेंगी. सोनू के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बरही गांव में साइकिल दी जाएग. आगे सर्वे करके क्षेत्र की जरूरतमंद सभी छात्राओं को साइकिल दी जाएगी. इससे वे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगी. सोनू सूद के प्रयास से छात्राओं के लिए 25 साइकिल भेजीं गयी हैं. साथ ही 10 साइकिल की व्यवस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट ने भी की है. इसे ट्रस्ट 7-8 अक्टूबर को छात्राओं को देगा.
स्थानीय वेंडर को दिया है आर्डर
सोनू सूद को बताने वाली संस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट की वाराणसी ब्रांच के सचिव दिव्यांशु ने बताया की गांव की बेटियों की समस्या को देखते हुए सोनू सूद को ट्वीट किया गया था. ट्वीट का संज्ञान लिया और साइकिल देने का आश्वासन दिया गया है. उनकी तरफ से वाराणसी के ही किसी वेंडर को साइकिल उपलब्ध करवाने का आर्डर दिया गया है. यह आर्डर हमें एक-दो दिन में मिल जाएगा. उसके बाद हम इन साइकिलों को उन गरीब बच्चियों गांव में वितरित कर देंगे.