मिर्जापुर: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर मिर्जापुर जनपद में असर हुआ है. खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन नींद से जागा है. जर्जर पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पुल के दोनों तरफ प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगवा दिया है.
पूर्वांचल में अपनी विशेष पहचान रखने वाले इमिलियाचट्टी मार्ग पर जरगो फीडर की सर्विस पटरी पर पचेगड़ा गांव के सामने कलकलिया नदी पर पुल का निर्माण द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956 में हुआ था. निर्माण ठिकेदार सरदार तारा सिंह ने कराया था. पूर्वांचल में अपनी अलग पहचान रखने वाले मुड़ावदार इस पुल की विशेषता है कि निचले भाग से कलकलिया नदी का पानी, मध्य से जरगो नहर का पानी और ऊपरी हिस्से से अदलहाट- इमिलियाचट्टी मार्ग पर वाहनों का आवागमन होता है. 2 अगस्त को पुल में दरार दिखाई देने की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. इस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है.
शुक्रवार को एसडीएम चुनार नवनीत सेहरा और सिंचाई विभाग के एक्सईएन हरिशंकर, पीडब्लूडी के एक्सईएन देवपाल, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर पुल की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया कि इस पर 5 अगस्त से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाए. उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा ने बताया कि 5 अगस्त से पुल के ऊपर से गुजरने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर केवल दो पहिया वाहन को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. पुल के दोनों ओर तीन फीट ऊंची दीवार का निर्माण कराया जाएगा. पुल के दोनों ओर भारी वाहन प्रतिबंधित किए जाने का बोर्ड भी लगा दिया गया है.
यह भी पढ़े-स्कूल में छात्रा की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, हत्या के आरोप में प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार