मिर्जापुर: सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जौनपुर जिले में भी एक महिला के पति ने उसे तीन तलाक और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया था. महिला ने 17 अगस्त को एसपी सिटी से मिलकर इसकी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें:- बाइक नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक
जानें क्या है पूरा मामला-
- कटरा कोतवाली क्षेत्र के महंथ शिवाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने महिला की शादी 20 वर्ष पहले हुई थी.
- 20 साल साथ रहने के बाद महिला का पति अब उसे तीन तलाक देने और जाने से मारने की धमकी दे रहा है.
- तीव तलाक और जान से मारने की धमकी के बाद पति ने तीन महीने पहले महिला को घर से भी निकाल दिया था.
- इस संदर्भ में महिला ने 17 अगस्त को एसपी सिटी से मिलकर शिकायत की थी.
- बताया जा रहा है कि शादी से पहले आरोपी व्यक्ति जौनपुर में कालीन बुनाई करता था.
- वहां प्रेम संबंध बनाकर महिला को मिर्जापुर ले आया और यहां मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह कर लिया.
- महिला फोटो और अन्य कागजात लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है.
- कटरा कोतवाली में तहरीर देने पर सुनवाई नहीं हुई और वहां से भगा दिया गया.
महिला मेरे पास आई थी. उसने शादी के 20 साल बाद घर से निकाले जाने की शिकायत की है. उसके पास शादी का कोई प्रमाणपत्र नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. शादी प्रमाणित होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रकाश स्वरूप पांडेय, एसपी सिटी