मिर्जापुर : यूपी दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भूमि पूजन किया और विंध्य कॉरिडोर की नींव रखी. भूमि पूजन में सीएम योगी और अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थे. इसके बाद अमित शाह जीआईसी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने अष्टभुजा और कालीखो के बीच बने रोप-वे का लोकार्पंण (Ashtabhuja-Kalikho Ropeway Inauguration) किया. इसके बाद अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के बाद अमित शाह वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूरे मिर्जापुर की बहनों और भाइयों को प्रणाम किया. शाह ने कहा जब भी यूपी आता हूं तो लगता है कि अपने ही घर में आया हूं. रोप-वे को लेकर शाह ने कहा कि अब किसी श्रवण कुमार को अपने बूढ़े मां-बाप को कांवड़ में लाने की जरूरत नहीं है, वह रोप-वे में बैठाकर त्रिकोणीय परिक्रमा पूरी कर सकता है. अमित शाह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने परंपराओं को पुनर्जीवित किया. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव करना हो या अन्य दूसरे आयोजन, हर परम्परा को योगी सरकार ने पुनर्जीवित करके लोगों की इच्छा की प्रतिपूर्ति की है. गृहमंत्री ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ ने एक-एक वादा पूरा किया है. अमित शाह ने कुंभ को लेकर कहा कि बचपन में दादा जी के साथ कुंभ मेला देखने जाता था, लेकिन प्रयागराज के कुंभ जैसी व्यवस्था कहीं नहीं देखी.
यूपी में कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर अमित शाह ने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना की दोनों लहरों में उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर कोरोना प्रबंधन किया. योगी जी ने परिश्रम, मेहनत, सूझबूझ से जो कार्य किए, उससे उत्तर प्रदेश लगभग-लगभग कोरोना मुक्त हो रहा है. सबसे ज्यादा टीकाकरण, टेस्टिंग, बेड की व्यवस्था यहीं हुई है. अमित शाह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में माफिया खुलेआम घूमते थे, लेकिन आज कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता है. उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, भू-माफियाओं से मुक्त करने का काम और उत्तर प्रदेश की माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.
शाह ने अखिलेश और मयावती को चैलेंज देते हुए कहा कि अखिलेश और बुआजी अपने 15 साल के काम का हिसाब ले आएं योगी ने 5 साल में वह काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1574 करोड़ रुपये की माफियाओं की संपत्ति जब्त की गई है. लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं में 28 से 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है. आज उत्तर प्रदेश मेक इन इंडिया के तहत निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश उत्तर प्रदेश की जमीन पर लाने का काम योगी जी ने किया है. अमित शाह ने संबोधन में कहा कि पहले की तरह 2022 में भी बीजेपी को जनता का आर्शीवाद मिलेगा.
आपको बता दें कि गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार मिर्जापुर के दौरे पर थे. गृहमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया था. जिले में गृहमंत्री के आगमन पर पहली बार इस तरह की सुरक्षा देखने को मिली.
आपको बता दें कि विंध्य पर्वतमाला पर स्थिति मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा और काली खो में दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. इसके साथ ही बड़ी तादात में विदेशी पर्यटक भी यहां के मनोरम दृश्यों को देखने के विंध्याचल आते हैं. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने यहां पूर्वांचल के पहले रोपवे का निर्माण कराया है. जिसका आज गृहमंत्री अमित शाह ने लोकार्पण किया. इस रोपवे को पीपीपी मोड में बनाया गया है. 256 मीटर ऊंचे इस रोपवे के शुरू हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को शक्तिपीठ के त्रिकोण दर्शन के लिए पहाड़ी रास्तों पर घंटों चलना नहीं पड़ेगा और वे महज दो मिनट में अष्टभुजा और काली खो मंदिर पहुंच जाएंगे.