मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद जहां देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं गुरुवार को शपथ ग्रहण से पहले मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में पंडा समाज के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर में हवन पूजा करने वाले लोगों का कहना कि, पिछले कार्यकाल में अच्छे से मोदी की सरकार चली है, उसी तरह से अगले पांच साल तक सरकार अच्छे से चले, कोई परेशानी न आए. विदेशों में भी देश का नाम हो, इसी को लेकर पंडा समाज के 11 पंडितों ने मंदिर परिसर में हवन पूजन कर मां से मोदी सरकार के लिए मन्नतें मांगी.
मां के दरबार में आते हैं राजनेता...
मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां पर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह कलराज मिश्रा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोनिया गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी समेत ज्यादातर बड़े नेता मां के दरबार में माथा टेक चुके हैं.