मिर्जापुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के अंतर्गत पटेल चौक के पास घनश्याम वाटिका में ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जनपद के सभी विकास खंडों से आए करीब 400 ग्राम प्रधानों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई. इस सम्मेलन में प्रधानों को बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम है.
स्वास्थ्य विभाग अब ग्राम प्रधानों का सम्मेलन करा रहा है. उन्हें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से न सिर्फ ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: दोहरे सीसीटीवी की नजर में परीक्षा देंगे विद्यार्थी
मिर्जापुर में भी गांवों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को धरातल पर लागू करने को लेकर पटेल चौक घनश्याम वाटिका में ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जनपद भर से आए ग्राम प्रधानों को जन-जन को स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाने के साथ ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को मजबूत करने और जागरूक करने के मकसद से यह सम्मेलन आयोजित किया गया. यह आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है.