ETV Bharat / state

छेड़खानी से तंग छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या - girl commits suicide

यूपी के मिर्जापुर जिले में छेड़खानी से आजिज किशोरी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि किशोरी को पांच महीने से पड़ोस का एक लड़का परेशान कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या
छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:16 PM IST

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने मनचले की छेड़खानी से आजिज आकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. गंभीर अवस्था में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या.

23 नवंबर को हुई मौत
बताया जा रहा है कि छेड़खानी और प्रताड़ना से परेशान नाबालिग को किसी प्रकार की मदद और राहत नहीं मिल रही थी. इसी वजह से उसने अपने घर में 22 नवम्बर को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 23 नवंबर की शाम उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने में जुट गए.

कोचिंग जाते समय करता था परेशान
परिजनों का कहना है कि घर से स्कूल और कोचिंग जाते समय एक लड़का रास्ते में लड़की को परेशान करता था. वह साइकिल से जाती थी तो सामने बाइक लगा देता था. लगातार उत्पीड़न से तंग आकर लड़की ने घर के अंदर कमरे में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली.

कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने लालगंज थाने में 23 नवंबर को तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लड़की के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं. लड़की मां के साथ गांव में रहती थी. घटना के बाद जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह गांव में पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने मनचले की छेड़खानी से आजिज आकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. गंभीर अवस्था में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या.

23 नवंबर को हुई मौत
बताया जा रहा है कि छेड़खानी और प्रताड़ना से परेशान नाबालिग को किसी प्रकार की मदद और राहत नहीं मिल रही थी. इसी वजह से उसने अपने घर में 22 नवम्बर को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 23 नवंबर की शाम उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने में जुट गए.

कोचिंग जाते समय करता था परेशान
परिजनों का कहना है कि घर से स्कूल और कोचिंग जाते समय एक लड़का रास्ते में लड़की को परेशान करता था. वह साइकिल से जाती थी तो सामने बाइक लगा देता था. लगातार उत्पीड़न से तंग आकर लड़की ने घर के अंदर कमरे में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली.

कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने लालगंज थाने में 23 नवंबर को तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लड़की के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं. लड़की मां के साथ गांव में रहती थी. घटना के बाद जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह गांव में पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.