मिर्जापुर: बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा 29 जनवरी को मिर्जापुर पहुंचेगी. संभावना जताई जा रहा है कि सीएम योगी इस गंगा यात्रा में शामिल होंगे. हालांकि अभी कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो सीएम योगी 11:30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में उतरेंगे. यहां से भरूहना चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल और अमरावती चौराहा पर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे. अष्टभुजा गेस्ट हाउस में वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज में मंच बनाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर हर तरफ कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर दिया गया है. यहां 2 पुलिस अधीक्षक, 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 क्षेत्राधिकारी समेत दो हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. रेंज और रेंज से बाहर से पर्याप्त पुलिस बल जनपद को मिला है. इसके अलावा दो कंपनी पीएसी और सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी.
इसे भी पढ़ें- किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश में करेंगे बड़ा आंदोलन: अजय कुमार लल्लू
गंगा यात्रा सुबह चुनार से प्रवेश करेगी, इसके बाद दोपहर तक शहर में पहुंचेगी. वहीं जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल कहना है कि मुख्यमंत्री के आने की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है. अभी प्रोटोकॉल नहीं आया है. हम अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं.
डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस वालों को ब्रीफ किया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. आज रात से ही गंगा यात्रा वाले रास्ते को रोक दिया जाएगा. संभावना है कि मुख्यमंत्री पुलिस लाइन परेड से उतरकर भरूहना चौराहे होते हुए अमरावती चौराहे के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे.