ETV Bharat / state

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के हवन कुंड में लगी आग

मिर्जापुर स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मन्दिर परिसर में स्थित हवन कुंड में आग लग गई. घटना तब हुई जब एक भक्त के द्वारा हवन कुंड में 4 टिन घी उड़ेल दिया गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया.

विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण के हवन कुंड में लगी आग
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मन्दिर परिसर में भयंकर हादसा होते-होते टल गया. मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में आहूति के समय भीषण आग लग गई. हालांकि मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया.

विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण के हवन कुंड में लगी आग.
आग ने धारण किया विकराल रूप
विंध्याचल मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में 365 दिन आहूति डाली जाती है. बुधवार को आये एक भक्त ने कुंड में 4 टिन घी उड़ेल दिया गया. नवरात्रि से ही भरे हवन कुंड में घी और कपूर पड़ते ही आग भड़क गई और धधकती ज्वाला ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके चलते लोगों को वहां से भागना पड़ा. आग के चलते बिजली की वायरिंग एवं उपकरण जलकर नष्ट हो गए. किसी प्रकार से स्थानीय सफाईकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मन्दिर परिसर में भयंकर हादसा होते-होते टल गया. मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में आहूति के समय भीषण आग लग गई. हालांकि मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया.

विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण के हवन कुंड में लगी आग.
आग ने धारण किया विकराल रूप
विंध्याचल मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में 365 दिन आहूति डाली जाती है. बुधवार को आये एक भक्त ने कुंड में 4 टिन घी उड़ेल दिया गया. नवरात्रि से ही भरे हवन कुंड में घी और कपूर पड़ते ही आग भड़क गई और धधकती ज्वाला ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके चलते लोगों को वहां से भागना पड़ा. आग के चलते बिजली की वायरिंग एवं उपकरण जलकर नष्ट हो गए. किसी प्रकार से स्थानीय सफाईकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
Intro:ख़बर रैप से

मिर्ज़ापुर विश्व प्रशिद्ध माँ विन्ध्यवासनी मन्दिर परिसर स्थित हवन कुंड में लगी भीषण आग ,एक यात्री द्वारा एक साथ 4 टीना घी डालने से लगी आग, मंदिर पर लगे पुलिस कर्मी व सफाई कर्मी की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बचा।विंध्याचल धाम के हवन कुंड में 365 दिन आहूति पड़ती रहती है और ज्वाला धधकती रहती है । बुधवार को आये भक्तों के द्वारा हवन कुंड में 4 टीन घी उड़ेल दिया गया । नवरात्रि से ही भरें हवन कुंड में घी और कपूर पड़ते ही भड़की आग और धधकती ज्वाला के चलते लोगों को यज्ञ भवन से भागना पड़ा । आग के चलते बिजली की वायरिंग एवं उपकरण जलकर नष्ट हो गए।धधक रही आग के चलते कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था । दीवारें और जमीन गर्म होकर तप रही थी । किसी प्रकार स्थानीय सफाई कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । Body:विन्ध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी परिसर स्थित हवन कुंड में बुधवार शाम को किसी यात्री के द्वारा चार टीन घी लाकर बाल्टी से हवन कुंड में डाला जा रहा था जिससे हवन कुंड में भयंकर आग लग गया।आग लगने से मंदिर में अफरा तफरी मच गया। हवन कुंड से सब भाग कर मंदिर प्रांगण में पहुचे। बताया जाता है कि शाम को कोई यात्री हवन करने के लिए हवन कुंड में गया जो अपने साथ 4 टीन घी भी लिया था इस दौरान वह बाल्टी से हवन कुंड में घी डालने लगा और एक-दो बाल्टी घी डाला ही था कि हवन कुंड से भयंकर आग उठने लगा और धीरे धीरे आग भंयकर विकराल रूप ले लिया हवन कुंड में उपस्थित यात्रियों में इधर उधर भागने लगे।किसी तरह मंदिर धाम के पुलिस और सफाई कर्मी के द्वारा आग पर काबू पाया गया तब जाकर किसी तरह यात्रियों से लेकर पंडा समाज तक के राहत की सांस लिया।

Bite- श्यामधर सिंह ,विन्ध्याचल धाम चौकी इंचार्ज

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.