मिर्जापुर: जनपद में मड़िहान थाना क्षेत्र के कर्बला के पास सरकारी रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर होने से बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मंगलवार को यात्रियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. इसमें 20 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया है. छह यात्रियों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. इस घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया. घंटो जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक व बस को सड़क से हटाकर आवागमन शुरू किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्य नगर डिपो की रोडवेज बस सोमवार की रात कानपुर से सवारी भरकर शक्ति नगर सोनभद्र जा रही थी. मंगलवार को लगभग चार बजे सुबह जैसे ही मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर राजगढ़ कर्बला के पास पहुंची. सामने से बालू से लदी ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रक और बस को सड़क के किनारे लगाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.