मिर्जापुर: जिले के चील्ह थाना क्षेत्र से कुत्ते की वफादारी का मामला सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ता मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर जहरीले सांप से लड़ गया. लंबी लड़ाई के बाद उसे मारकर मालिक की जान बचा ली. इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है और कुत्ते की वफादारी की लोग सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि मामला चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है. यहां के निवासी प्रवेश दुबे कुत्तों से काफी लगाव रखते हैं. चौबीसों घंटे उनके घर की रखवाली उनकी फीमेल डॉग करती है. गुरुवार को कमरे में प्रवेश दुबे मोबाइल में कुछ जरूरी काम में उलझे हुए थे. इस दौरान करीब आठ फीट लंबा जहरीला सांप घर की सीढ़ियों पर चढ़ गया. सांप को देखकर फीमेल डॉग भौंकने लगी. उसकी आवाज सुनकर प्रवेश दुबे की पत्नी ने कहा कोई जानवर आ गया है. प्रवेश दुबे कमरे से बाहर निकले तो देखा कि फीमेल डॉगी सांप से लड़ रही थी.
यह भी पढ़ें- कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, सीने पर खाई गोली, जान देकर मालिक को बचाया
सांप के डर से प्रवेश दुबे घर से बाहर निकल गए और सांप को घर से बाहर निकालने का इंतजाम करने लगे. वहीं काफी देर तक सांप से लड़ते हुए फीमेल डॉग ने सांप को मार गिराया. इसके बाद प्रवेश दुबे सांप को घर से बाहर मैदान में फेंक आए. यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद से फीमेल डॉगी की वफादारी की बड़ी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में पालतू कुत्ता-कुतिया की अनोखी शादी, बैंड-बाजा की धुन पर थिरकते निकले बाराती