ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने की तालाबों की सफाई, जल संचय के लिए ग्रामीणों से की अपील - save water

मिर्जापुर में जिलाधिकारी ने जल संरक्षण अभियान के तहत श्रमदान किया. इस दौरान एक साथ 809 ग्राम पंचायतों में श्रम दान किया गया. श्रमदान के बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी जल संचित करने की अपील की.

जिलाधिकारी ने किया श्रमदान.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर पीएम मोदी के पत्र के बाद सभी कर्मचारी और अधिकारी स्वच्छता मिशन में जुट गए हैं. अभियान के तहत जिलाधिकारी से लेकर तमाम कर्मचारियों ने सूखे तालाबों, नालों और नदियों की सफाई के लिए श्रमदान किया. साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वह भी श्रमदान कर जल संरक्षण में सहयोग प्रदान करें.

जिलाधिकारी ने किया श्रमदान.

क्या है मामला

  • जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा था.
  • इसके बाद जल संरक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने विंध्यधाम के मोतिया तालाब पर श्रमदान किया.
  • उन्होंने फावड़ा चलाया, सिर पर मिट्टी ढोया और तालाब की सफाई की.
  • उन्होंने लोगों को तालाब, पोखरों और जलाशयों में जल संचय करने का भी संदेश दिया.


आज हमारे 150 तालाबों पर 150 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही 809 ग्राम पंचायतों में भी एक साथ श्रमदान किया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचय किया जा सकेगा.
-अनुराग पटेल, जिलाधिकारी

मिर्जापुर: जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर पीएम मोदी के पत्र के बाद सभी कर्मचारी और अधिकारी स्वच्छता मिशन में जुट गए हैं. अभियान के तहत जिलाधिकारी से लेकर तमाम कर्मचारियों ने सूखे तालाबों, नालों और नदियों की सफाई के लिए श्रमदान किया. साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वह भी श्रमदान कर जल संरक्षण में सहयोग प्रदान करें.

जिलाधिकारी ने किया श्रमदान.

क्या है मामला

  • जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा था.
  • इसके बाद जल संरक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने विंध्यधाम के मोतिया तालाब पर श्रमदान किया.
  • उन्होंने फावड़ा चलाया, सिर पर मिट्टी ढोया और तालाब की सफाई की.
  • उन्होंने लोगों को तालाब, पोखरों और जलाशयों में जल संचय करने का भी संदेश दिया.


आज हमारे 150 तालाबों पर 150 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही 809 ग्राम पंचायतों में भी एक साथ श्रमदान किया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचय किया जा सकेगा.
-अनुराग पटेल, जिलाधिकारी

Intro:जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन को लेकर सक्रिय हुए योगी सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रधानों को भेजे गए पीएम मोदी के लेटर के बाद शुरु किया अभियान मिर्जापुर जिले में भी जल संरक्षण वर्षा जल संचयन को लेकर शुरू किया गया अभियान जनपद के मंडलायुक्त जिलाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक आज सूखे तालाबों नालो नदियों झरनों पर एक साथ 809 ग्रामसभा पंचायतों में किया श्रमदान साथ ही ग्रामीणों से किया अपील आप भी श्रमदान करके जल संरक्षण एवं वर्षा जल को संचयन करे।


Body:जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को लिखे पत्र के बाद आज से शुरू हुए जल संरक्षण अभियान के तहत डीएम मिर्जापुर विंध्य धाम के मोतिया तालाब पर पहुंचकर स्वयं श्रमदान किया।फावड़ा चलाकर टोकरी में मिट्टी लेकर सिर पर रख कर कुछ दूरी पर लेजाकर मिट्टी को फेंका साथ ही तालाब में घुसकर तालाब साफ-सफाई कर किया अभियान की शुरुआत। श्रमदान कर लोगों को मेहनत करके जल को तालाब पोखरों और जलाशयों में भरने का संदेश दिया।

वर्षा जल संचय को लेकर देशभर के ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री का संदेश भेजा गया है मिर्जापुर में भी वर्षा जल नदी नालों से बहकर गंगा के रास्ते समुद्र में चला जाता है उस वर्षा जल को रोकने के लिए और संरक्षित करने के लिए जिससे जनपद का भूगर्भ जल स्तर बड़े उसको देखते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जल संजय जीवन संचय अभियान शुरू किया है ।आज नदी तालाब पोखर नाले जो सूखे हुए हैं उसमें सारे जिले भर के अधिकारी कर्मचारी सभी 809 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री का लेटर जो आया है उसे ग्राम सभा में पढ़ कर सुनाया गया कैसे वर्षा जल को संरक्षित करना है। साथ ही जिले तहसील ब्लाक स्तर तक के जितने अधिकारी कर्मचारी हैं सभी सूखे तालाब नाले नदी झरनों पर श्रमदान किये। साथ ही ग्राम पंचायतों से अपील किया कि जल संचय को लेकर।




Conclusion:वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जल संजय जीवन संचय अभियान के तहत बरसात का पानी बचाकर तालाब पोखर में भरने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वर्षा तक चलता रहेगा। जिससे हमारे खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में शहर का पानी शहर में रहे इससे हमारा भूगर्भ जलस्तर तेजी से बढ़ेगा जो पानी का लेवल नीचे चला गया है वह बढ़ेगा। आज हमारे 150 तालाबों पर 150 अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है साथ ही 809 ग्राम पंचायतों में भी एक साथ श्रमदान किया जा रहा है जल संरक्षण को लेकर जिससे ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचय किया जा सके।


Bite-अनुराग पटेल -जिला अधिकारी मिर्ज़ापुर

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.