मिर्जापुर: शहर के ओलियेर गंगा नदी के घाट पर इन दिनों बढ़े पानी में मासूम खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. जिले के ओलियेर घाट पर सुबह-शाम आसपास के दर्जनों मासूम बच्चे इकट्ठा होते हैं. बच्चे घाट पर दौड़ लगाकर कई फीट की ऊंचाई से कूदकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. बच्चे बड़े आराम से घाट पर सबसे ऊपर ऊंचाई पर चढ़ते हैं, वहीं से एक बच्चे के कूदने के बाद दूसरा बच्चा भी पानी में कूदता है. इस तरह से दर्जनों बच्चे प्रतिदिन मौत का खेल खेल रहे हैं.
पिछले चार दिनों से गंगा में पानी बढ़ने की वजह से गंगा किनारे रहने वाले गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं बढ़े हुए पानी पर मौज के लिए खतरनाक स्टंट का खेल भी जारी है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है. स्टंट कर रहे बच्चों का कहना है कि हम लोग हर वर्ष बारिश होते ही गंगा नदी में पानी भर जाता है तो घाटों पर से कूद कर स्नान करते हैं. हम लोगों कोई डर नहीं लगता है.
बारिश शुरू होते ही गंगा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो जाता है. बढ़े हुए पानी में बच्चे भी खतरनाक स्टंट करने लगते हैं. यह नजारा हर वर्ष देखने को मिलता है.पुलिस हमेशा की तरह इस बार भी स्टंट रोकने का दवा कर रही है. पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि स्थानीय लोगों के बच्चे घाटों पर जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. शिकायत पर हमने घाटों पर पुलिस की तैनाती कर दी है, अब दोबारा इस तरह का मामला सामने नहीं आना चाहिए. अगर कोई मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीओ सिटी, चौकी और थाने को मीटिंग करके बता दी गई है. पूरी निगरानी की जाएगी और निश्चित यह स्टंट रोका जाएगा.