मिर्जापुर: जनवरी में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. जिले में बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा देरी से बोए गए सरसों, चना और मटर भी इससे प्रभावित हुआ है. जिलाधिकारी ने फसलों के नुकसान को लेकर सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही है.
- जिले में बेमौसम बारिश से आलू की फसल बर्बाद हो गई है.
- जनवरी में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
- डीएम ने फसलों के नुकसान को लेकर सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों से सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही है.
दिसंबर और जनवरी में दो बार हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसल को नुकसान को देखते हुए डीएम सुशील कुमार पटेल ने चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को फील्ड में जाकर फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने को कहा है. जिले में बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा आलू की फसल के साथ ही सरसों और मटर को भी नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: CM के विरोध में काली गाय लेकर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, गिरफ्तार