ETV Bharat / state

मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर मिले तीन शवों में से एक है अपराधी - चुनार कोतवाली

मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर रविवार की सुबह सड़क किनारे हत्या कर फेंके गये शवों की शिनाख्त में एक बिहार का अपराधी निकला. दूसरा उसका चालक और तीसरा चालक का साथी. तीनों की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हत्या की गई है.

मौक पर पुलिस
मौक पर पुलिस
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:24 AM IST

मिर्जापुर: चुनार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर रविवार की सुबह सड़क किनारे हत्या कर फेंके गये शवों की शिनाख्त में एक बिहार का अपराधी निकला. दूसरा उसका चालक और तीसरा चालक का साथी. तीनों की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हत्या की गई है. आईजी पीयूष श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने भी घटना स्थल का मौके पर पहुंचकर निरक्षण किया है.

जानकारी देते एएसपी.

डायरी में मिले नंबर से तीनों शवों की हुई पहचान
वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव के पास तीन युवकों के शव स्कॉर्पियो वाहन के कवर से ढका मिला था. सुबह सात बजे ग्रामीणों ने कवर के नीचे शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव के कपड़े से डायरी और डीएल बरामद किया. डायरी में मिले नंबर पर संपर्क किया तो बिहार के रोहतास जिले के थाना गोरारी के रहने वाले बिट्टू से बात हुई. बिट्टू ने बताया कि शनिवार की शाम को उसका भाई राजकुमार उर्फ पिंटू यादव स्कॉर्पियो लेकर निकला था.

इस तरह हुई है पहचान
पुलिस ने दो अन्य शवों की फोटो जब व्हाटसएप पर भेजी तो बिट्टू ने उनकी भी पहचान की. इसमें एक स्कॉर्पियो मालिक पिंटू कुमार अमरी तालाब करवरिया जिला सासाराम का रहने वाला है. वहीं दूसरा राजकुमार का साथी ओम कुमार जमुआ थाना गोरारी जिला रोहतास का रहने वाला है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

मिले तीन शवों में एक का है अपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियों मालिक पिंटू कुमार पर रोहतास में हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसका भाई सुनील भी हिस्ट्रीशीटर है. रोहतास जिले का बड़े अपराधियों में उसकी गिनती होती है. पिंटू कुमार पर 302 और 307 के दो मुकदमे हैं. इसका छोटा भाई सुनील है जिस पर चार मुकदमे हैं. 2019 में इनके मां का मर्डर किया गया था. इनकी पट्टीदार और लोगों से भी रंजिश है. संभवतः यही घटना की वजह हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति के आगमन के पहले मिर्जापुर में मिले तीन शव, मचा हड़कंप

राष्ट्रपति के प्रोग्राम की वजह से बॉर्डर था सील
सूचना पर चुनार कोतवाल गोपालजी गुप्ता के बाद एएसपी नक्सल महेश सिंह अत्री घटना पर तत्काल पहुंच गए थे. राष्ट्रपति के आने की वजह से देर शाम आईजी पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि इनकी कहां पर हत्या हुई और यहां तक कैसे लाया गया.

मिर्जापुर: चुनार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर रविवार की सुबह सड़क किनारे हत्या कर फेंके गये शवों की शिनाख्त में एक बिहार का अपराधी निकला. दूसरा उसका चालक और तीसरा चालक का साथी. तीनों की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हत्या की गई है. आईजी पीयूष श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने भी घटना स्थल का मौके पर पहुंचकर निरक्षण किया है.

जानकारी देते एएसपी.

डायरी में मिले नंबर से तीनों शवों की हुई पहचान
वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव के पास तीन युवकों के शव स्कॉर्पियो वाहन के कवर से ढका मिला था. सुबह सात बजे ग्रामीणों ने कवर के नीचे शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव के कपड़े से डायरी और डीएल बरामद किया. डायरी में मिले नंबर पर संपर्क किया तो बिहार के रोहतास जिले के थाना गोरारी के रहने वाले बिट्टू से बात हुई. बिट्टू ने बताया कि शनिवार की शाम को उसका भाई राजकुमार उर्फ पिंटू यादव स्कॉर्पियो लेकर निकला था.

इस तरह हुई है पहचान
पुलिस ने दो अन्य शवों की फोटो जब व्हाटसएप पर भेजी तो बिट्टू ने उनकी भी पहचान की. इसमें एक स्कॉर्पियो मालिक पिंटू कुमार अमरी तालाब करवरिया जिला सासाराम का रहने वाला है. वहीं दूसरा राजकुमार का साथी ओम कुमार जमुआ थाना गोरारी जिला रोहतास का रहने वाला है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

मिले तीन शवों में एक का है अपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियों मालिक पिंटू कुमार पर रोहतास में हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसका भाई सुनील भी हिस्ट्रीशीटर है. रोहतास जिले का बड़े अपराधियों में उसकी गिनती होती है. पिंटू कुमार पर 302 और 307 के दो मुकदमे हैं. इसका छोटा भाई सुनील है जिस पर चार मुकदमे हैं. 2019 में इनके मां का मर्डर किया गया था. इनकी पट्टीदार और लोगों से भी रंजिश है. संभवतः यही घटना की वजह हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति के आगमन के पहले मिर्जापुर में मिले तीन शव, मचा हड़कंप

राष्ट्रपति के प्रोग्राम की वजह से बॉर्डर था सील
सूचना पर चुनार कोतवाल गोपालजी गुप्ता के बाद एएसपी नक्सल महेश सिंह अत्री घटना पर तत्काल पहुंच गए थे. राष्ट्रपति के आने की वजह से देर शाम आईजी पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि इनकी कहां पर हत्या हुई और यहां तक कैसे लाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.