ETV Bharat / state

विधायक की गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे के बाद घायलों को लेकर दिया विवादित बयान - Union Minister Anupriya Patel

मिर्जापुर में विधायक रिंकी कोल की गाड़ी से टकराकर बाइक पर सवार 2 महिलाओं समेत 3 लोग घायल हो गए. विधायक घायलों का बिना हाल-चाल जाने वहां से रवाना हो गई. पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई की मांग की है.

विधायक की गाड़ी ने
विधायक की गाड़ी ने
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 9:36 PM IST

पीड़ित पक्ष और विधायक ने बताया.

मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट से अपना दल एस विधायक रिंकी कोल की गाड़ी ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर बैठी 2 महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के शिकार बाइक सवार को विधायक ने एक हजार रुपये इलाज के लिए दिया. इसके साथ ही बाइक सवार की गलती ही गिनाने लगी.

मिर्जापुर सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का मंगलवार को एक कार्यक्रम विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा क्षेत्र में आयोजित था. इस कार्यक्रम में विधायक रिंकी कोल अपने समर्थकों के साथ कार से जा रही थी. विधायक की कार विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा के पास एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी आकाश सोनकर, उनकी मां और बहन बाइक से गिरकर घायल हो गए.

वहीं, पीड़ित आकाश सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विधायक की गाड़ी की टक्कर से वह अपने परिजनों के साथ सड़क पर गिर गया था. इसके बाद विधायक बिना गाड़ी से उतरे उसे गनर के माध्यम से एक हजार रुपये उसकी जेब में डलवा दिया. इसके बाद विधायक बिना उसका हाल जाने वहां से रवाना हो गई. पीड़ित ने कहा कि वह थाने में मामला दर्ज करवाएगा. साथ ही वह कार्रवाई चाहता है.

वहीं, हादसे को लेकर विधायक रिंकी को ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाया था. इसके अलावा बाइक सवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस था कि नहीं. बाइक सवार उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अचानक उनकी कार बाइक से टकरा गई. विधायक ने कहा कि उन्होंने पीड़ित की आर्थिक मदद की है.

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जूता फेंकने वाले शख्स के भाई ने तिलक-चोटी देख थूकने का लगाया आरोप


यह भी पढे़ं- अभ्युदय कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना हमारा उद्देश्य : असीम अरुण

पीड़ित पक्ष और विधायक ने बताया.

मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट से अपना दल एस विधायक रिंकी कोल की गाड़ी ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर बैठी 2 महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के शिकार बाइक सवार को विधायक ने एक हजार रुपये इलाज के लिए दिया. इसके साथ ही बाइक सवार की गलती ही गिनाने लगी.

मिर्जापुर सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का मंगलवार को एक कार्यक्रम विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा क्षेत्र में आयोजित था. इस कार्यक्रम में विधायक रिंकी कोल अपने समर्थकों के साथ कार से जा रही थी. विधायक की कार विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा के पास एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी आकाश सोनकर, उनकी मां और बहन बाइक से गिरकर घायल हो गए.

वहीं, पीड़ित आकाश सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विधायक की गाड़ी की टक्कर से वह अपने परिजनों के साथ सड़क पर गिर गया था. इसके बाद विधायक बिना गाड़ी से उतरे उसे गनर के माध्यम से एक हजार रुपये उसकी जेब में डलवा दिया. इसके बाद विधायक बिना उसका हाल जाने वहां से रवाना हो गई. पीड़ित ने कहा कि वह थाने में मामला दर्ज करवाएगा. साथ ही वह कार्रवाई चाहता है.

वहीं, हादसे को लेकर विधायक रिंकी को ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाया था. इसके अलावा बाइक सवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस था कि नहीं. बाइक सवार उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अचानक उनकी कार बाइक से टकरा गई. विधायक ने कहा कि उन्होंने पीड़ित की आर्थिक मदद की है.

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जूता फेंकने वाले शख्स के भाई ने तिलक-चोटी देख थूकने का लगाया आरोप


यह भी पढे़ं- अभ्युदय कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना हमारा उद्देश्य : असीम अरुण

Last Updated : Aug 22, 2023, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.