मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीटेक के एक छात्र को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उसके दोस्त ने बैंक लूटने का आइडिया दे दिया. इसके बाद छात्र बैंक लूटने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरण लेकर पहुंच गया. इस दौरान एक युवक के शोर पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर छात्र को दबोच लिया. जबकि उसके साथ आए दोस्त मौका पाकर फरार हो गए. ग्रामीणों ने छात्र की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी छात्र पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ग्रामीणों ने दबोचा
पूरा मामला चुनार थाना क्षेत्र के मगरहा स्थित एसबीआई बैंक का है. यहां शनिवार की रात एक बीटेक के छात्र ने बैंक लूटने का उपकरण खरीद लिया. इसके बाद लूट के सारे उपकरण को लेकर रात में बैंक की छत के ऊपर चढ़ गया. इसी दौरान जिस मकान में बैंक था. उसका मालिक आवाज सुनकर छात्र को छत पर देख लिया. उसके शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर छात्र को दबोच लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.
गैस कटर बरामद
ग्रामीणों की पूछताछ में छात्र ने अपना नाम अमित सिंह बताया है. जो कि कछवां थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव का रहने वाला है. वह अपने दोस्त आयुष के साथ देर रात बैंक पहुंचा था. जहां वह गैस कटर सहित अन्य उपकरण लेकर बैंक की छत पर चढ़ गया. बैंक के नीचे उसका दोस्त निगरानी कर रहा था. इस दौरान मकान मालिक के शोर मचाने पर उसका दोस्त मौका पाकर भाग गया. लेकिन उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया. छात्र ने इस मामले में शामिल दोस्त आयूष मौर्या का नाम भी बताया है. जिसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की सलाह दी थी.
पुलिस ने बताया
चुनार सीओ उमाशंकर ने बताया कि शनिवार की रात मगरहा स्थित एसबीआई बैंक के छत से गैस कटर और माचिस, सिलेंडर, हथोड़ा संबल समेत कई उपकरण बरामद किए गया था. इस मामले में ग्रामीणों ने एक छात्र को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया था. छात्र बीटेक की पढ़ाई करता है. छात्र से पूछताछ की जा रही है कि कैसे रात में उपकरण को लेकर पहुंचा. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर छात्र के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लोन चुकाने के लिए MR ने फिल्मी अंदाज में किया बैंक लूटने का प्रयास, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- जमीन के विवाद में पति ने हंसिया से काट दिया पत्नी का गला, कमरे में मिला खून से लथपथ शव