मिर्जापुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने की जिद पर अड़ी हुई हैं. शनिवार को वह नगर में सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. इस दौरान उनके सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली. कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा में लगे जवानों के साथ हाथापाई की और उन्हें गिरा दिया. कांग्रेसियों की यह गुंडागर्दी कैमरे में कैद हो गई.
कांग्रेसियों ने जमकर मचाया उत्पात
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं प्रियंका गांधी के साथ बड़ी तादाद में उनके समर्थक मौजूद थे. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पात के सामने ये सुरक्षाकर्मी बेबस नजर आए. कार्यकर्ताओं ने जवानों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान कुछ सुरक्षाकर्मियों को धक्के मारकर जमीन पर गिरा दिया गया. हाथापाई की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.