मिर्जापुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सोमवार को जारी किए संकल्प पत्र को लेकर कहा कि पुराने 559 वादों में से 520 पूरे किए हैं. नए भारत के निर्माण में नए वादे के साथ आए हैं. साथ ही उन्होंने संकल्प पत्र पर शत-प्रतिशत अमल करने की बात भी कही है. उन्होंने मायावती के ट्वीट पर चुटकी लेकर कहा कि आजकल तो मायावती भी सोशल मीडिया चलाती हैं, वह भी टि्वटर पर हैं.
मिर्जापुर के फन सिटी में भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की ओर से विजय संकल्प साइबर योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें भाग लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का भारतीय राजनीति में जो महत्व है, उसका श्रेय मोदी जी को जाता है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कई प्रकार की नई तकनीकों का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया के माध्यम से देश के लोगों को जागरुक करने का काम अगर किसी ने किया है, तो वह नरेंद्र मोदी ने किया है.
उन्होंने मायावती पर चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल तो मायावती भी सोशल मीडिया चलाती हैं. वह भी ट्विटर चलाती हैं. पार्टी के घोषित संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील भी की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. सड़कों के दुगना होने से हम सड़क के मामले में जापान और अमेरिका से आगे निकल जाएंगे.
विजय संकल्प साइबर योद्धा सम्मेलन कार्यक्रम में मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा व अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के साथ ही भाजपा के विधायक रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर सिंह पटेल, सूची स्मिता मौर्या और अपना दल एस के विधायक राहुल कोल भी मौजूद रहे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने लंच पैकेट लेने के लिए जमकर धक्का-मुक्की की और लंच पैकेट रखे ऑटो में से जमकर लूटपाट भी की.