ETV Bharat / state

मिर्जापुर में कोरोना के 38 नए केस, संख्या पहुंची 435 - मिर्जापुर में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मिर्जापुर जिले में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 435 पहुंच गई है.

corona new case in mirzapur
मिर्जापुर में कोरोना के 38 नए मामले
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रविवार को जिले में पहली बार एक दिन में कोरोना के 38 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतनी संख्या में मरीजों के मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज पंडित गुप्तराम गली शुक्लाहा के हैं. जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 435 पहुंच गई है. इसमें से 282 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा 143 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जिले में कोरोना के 38 नए मरीज
रविवार को जिले में अब तक का सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 14 मरीज शहर के पंडित गुप्त राम गली शुक्लहा के हैं. तीन भदौहा पटेहरा, दो-दो मरीज रतनगंज, विंध्याचल, सहजी हलिया में पाए गए हैं. लल्ला घाट, चुनार सेटलमेंट एरिया, बदली घाट, कनक सराय, रघुनाथपुर, मुकेरि बाजार, मवैया डंकिनगंज, गणेशगंज ,आईसीआईसीआई बैंक, डी जे कॉलोनी, माधवपुर, दुर्गा देवी, और रामनगर,लहरतारा वाराणसी के एक-एक मरीज शामिल हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने दी है.

कुल संक्रमितों की संख्या हुई 435
जिले में अभी तक कुल 14168 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 12118 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 435 पहुंच गई है. इनमें से 282 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 10 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 143 एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जनपद में कुल 63 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें 23 रूरल, 40 अर्बन हैं. रविवार को कुल 938 सैंपल लिए गए हैं. साथ ही 840 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 1810 एंटीजन टेस्ट हो चुके हैं.

मिर्जापुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रविवार को जिले में पहली बार एक दिन में कोरोना के 38 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतनी संख्या में मरीजों के मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज पंडित गुप्तराम गली शुक्लाहा के हैं. जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 435 पहुंच गई है. इसमें से 282 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा 143 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जिले में कोरोना के 38 नए मरीज
रविवार को जिले में अब तक का सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 14 मरीज शहर के पंडित गुप्त राम गली शुक्लहा के हैं. तीन भदौहा पटेहरा, दो-दो मरीज रतनगंज, विंध्याचल, सहजी हलिया में पाए गए हैं. लल्ला घाट, चुनार सेटलमेंट एरिया, बदली घाट, कनक सराय, रघुनाथपुर, मुकेरि बाजार, मवैया डंकिनगंज, गणेशगंज ,आईसीआईसीआई बैंक, डी जे कॉलोनी, माधवपुर, दुर्गा देवी, और रामनगर,लहरतारा वाराणसी के एक-एक मरीज शामिल हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने दी है.

कुल संक्रमितों की संख्या हुई 435
जिले में अभी तक कुल 14168 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 12118 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 435 पहुंच गई है. इनमें से 282 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 10 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 143 एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जनपद में कुल 63 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें 23 रूरल, 40 अर्बन हैं. रविवार को कुल 938 सैंपल लिए गए हैं. साथ ही 840 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 1810 एंटीजन टेस्ट हो चुके हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.