मिर्जापुर: जिले में किशोर की हत्या कर शव शव को गड्डे में फेंकने का मामला सामने आया है. शव बरामद कर पुलिस मामले की जांच कर ही है. घटना जिले के कछवा थाना क्षेत्र की है.
गांव में 14 वर्षीय किशोर का शव में पड़ा मिला. वह बुधवार सुबह अपने दोस्त के साथ गया था. पुलिस के अनुसार मृतक किशन अपने पड़ोसी दोस्त धीरज के साथ सुबह 6 बजे गया था. उसका शव गांव में ही एक गड्डे में पड़ा मिला. उसके सिर पर वार कर हत्या की गई थी. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया दो दोस्तों के बीच पैसे को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक के दोस्त किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर का निरीक्षण किया है.
परिजनों ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप
थाना क्षेत्र के छोटी गड़ौली गांव निवासी किशन अपने पड़ोसी मित्र के साथ शौच के लिए सुबह निकला था. शौच के बाद उसका पड़ोसी मित्र घर वापस आ गया, लेकिन वह नहीं आया. जब वह काफी देर तक घर नहीं आया, तो परिजनों ने उसी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि उसके मुंह में कपड़ा डालकर सिर पर वारकर हत्या की गई है और शव को फेंक दिया गया.