मिर्जापुर: लॉकडाउन जहां कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सार्थक साबित हो रहा है. वहीं यह कुछ कारोबारियों के लिए मुश्किलों का सबब बनता जा रहा है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में मिर्जापुर पोल्ट्री उद्योग के व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उन्हें मुर्गियों का चारा नहीं मिल पा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि इन्हें जिंदा रख पाना मुश्किल हो रहा है.
पोल्ट्री उद्योग कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बहुत परेशानी हो रही है. चारा उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें खाना नहीं खिला पा रहे हैं. चारा उपलब्ध ना होने के कारण इन मुर्गियों के बच्चों को बचा पाना मुश्किल हो रहे है. उनका कहना है, कि पहले वो फुटकर में ही 10 से 15 हजार बेच लेते थे. अब नुकसान हो रहा है. इसी से पूरा परिवार चलता है, लेकिन अब चलाना मुश्किल हो रहा है.