मेरठ: जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं. यह वीडियो 9 मार्च का बताया जा रहा है.
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कई लोग पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे लोग पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट करने का भी प्रयास करते हैं. वहीं आसपास खड़े कुछ लोगों ने उन युवकों को पुलिस के साथ मारपीट करने से रोका और पुलिस कर्मचारियों को वहां से भेज दिया.
ये भी पढ़ें- मेरठ: केरल से आई महिला में मिले कोरोना के लक्षण, स्वास्थ विभाग अलर्ट