मेरठ: थाना इंचौली इलाके में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट में एक वृद्धा की आंख फोट गई. महिला पर धारदार हथियार से वार भी किए गए. मामले में थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित के परिजन शनिवार को महिला को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई.
जानें पूरा मामला-
- इंचौली इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
- कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष वाले फावड़ा, दरांती और लोहे की रॉड लेकर आ गए.
- दूसरे पक्ष के लोगों ने वृद्ध महिला पर जमकर वार किया, जिसमें वृद्धा की आंख फूट गई.
- पीड़ित परिवार ने हमला करने वाले आदेश, सुदेश, नीटू और पवन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
- अब तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.
- शनिवार को पूरा परिवार इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा.
- एसएसपी नितिन तिवारी ने उन्हें सही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जातीय संघर्ष वाली कोई बात नहीं है. यह लोग एसएसपी कार्यालय तक आए हैं. इसलिए थानाध्यक्ष को बोल दिया गया है कि वे झगड़े के पीछे के कारण का पता लगाएं . सारे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए उन्हें आदेश दिए गए हैं.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात