ETV Bharat / state

महिला ने ससुरालियों पर लगाया पाकिस्तानियों को पनाह देने का आरोप, जानें मामला

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 11:32 AM IST

मेरठ में एक महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने एक पाकिस्तानी को पहना दे रखी है, जिसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ उदय प्रताप सिंह
सीओ उदय प्रताप सिंह

मेरठ: जनपद के मवाना तहसील क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कहा कि उसके ससुराल के लोग अवैध तरीके से पाकिस्तान से हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं. उन्होंने एक पाकिस्तानी को पहना दे रखी है, जिसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है. इसी के चलते मंगलवार को पीड़िता थाने पहुंची और शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की.

दरअसल, थाना मवाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 2013 में जिला गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग एक पाकिस्तानी नागरिक अफसर अली के साथ मिलकर अवैध हथियार, असलाह और बारूद का काला कारोबार करते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिक गैरकानूनी तरीके से उसके ससुराल में रह रहा है, जिसने भारतीय नागरिकता के कागजात भी बनवा लिए हैं.

जानकारी देते हुए सीओ उदय प्रताप सिंह

यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

पीड़िता का ये कहना है कि जब उसने अपने ससुराल वालों के इस काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्होंने उसे और उसकी दो मासूम बेटियों को जान से मारने की कोशिश की. साथ ही देवर व जेठ के साथ-साथ उस पाकिस्तानी नागरिक अफसर अली ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने पति को इस घटना के बारे में जानकारी दी तो उसके पति ने अपने घर वालों से इस घिनौने कृत्य की शिकायत की. इस पर उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इस मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है. सीओ उदय प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जनपद के मवाना तहसील क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कहा कि उसके ससुराल के लोग अवैध तरीके से पाकिस्तान से हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं. उन्होंने एक पाकिस्तानी को पहना दे रखी है, जिसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है. इसी के चलते मंगलवार को पीड़िता थाने पहुंची और शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की.

दरअसल, थाना मवाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 2013 में जिला गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग एक पाकिस्तानी नागरिक अफसर अली के साथ मिलकर अवैध हथियार, असलाह और बारूद का काला कारोबार करते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिक गैरकानूनी तरीके से उसके ससुराल में रह रहा है, जिसने भारतीय नागरिकता के कागजात भी बनवा लिए हैं.

जानकारी देते हुए सीओ उदय प्रताप सिंह

यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

पीड़िता का ये कहना है कि जब उसने अपने ससुराल वालों के इस काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्होंने उसे और उसकी दो मासूम बेटियों को जान से मारने की कोशिश की. साथ ही देवर व जेठ के साथ-साथ उस पाकिस्तानी नागरिक अफसर अली ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने पति को इस घटना के बारे में जानकारी दी तो उसके पति ने अपने घर वालों से इस घिनौने कृत्य की शिकायत की. इस पर उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इस मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है. सीओ उदय प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 27, 2022, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.