मेरठः शहर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी जान ली है. इस पूरे मामले में इंस्टाग्राम को लेकर हुआ विवाद सामने आ रहा है. ससुरालियों का कहना है कि महिला इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय बिताती थी, जिससे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने जान दे दी. पुलिस ने मृतका के पति और देवर को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां अहमद नगर गली नंबर 10 में रहने वाले साकिब की पत्नी अर्शी का शव कमरे में मिला था. नौ महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. ससुरालियों ने बहू के शव को देखकर इसकी जानकारी मायके पक्ष को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति शाकिब और देवर फैसल को हिरासत में ले लिया.
मृतका के पति शाकिब का कहना है कि उसने पत्नी को इंस्टग्राम फॉलो करने से रोका था. इस बात पर दोनों में शुक्रवार को विवाद हुआ था. इसी बात पर उसने पत्नी की पिटाई भी कर दी थी. शनिवार की दोपहर पत्नी ने जान दे दी. इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट कुलदीप कुमार को पति ने यह जानकारी दी. वहीं, मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज को लेकर हत्या हुई है. मायके वालों की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि पूरे मामले में यह बात निकलकर सामने आई है कि महिला सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी, जिस पर पति पत्नी में कई बार झगड़ा हुआ करता था. महिला के मोबाइल की भी जांच की जा रही है. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में जो भी तहरीर मिलेगी उसकी जांच करते हुए और जो भी तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सदन में निकला जाति का 'जिन्न', सीएम योगी बोले-86 में 56 एसडीएम एक जाति विशेष के थे