मेरठ: जनपद में हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार दबंग युवक फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं हवाई फायरिंग से कॉलोनी में रहने वाले लोग सहम गए.
हवाई फायरिंग कर रहे बाइक सवार दबंगों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं दो दिन बीते जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों की शिनाख्त नहीं कर सकी है. यह पूरा मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर का है.
दरअसल, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर इलाके की एक कॉलोनी में तीन बाइक पर सवार होकर 9 युवक तेज रफ्तार से जा रहे थे. तभी उनमें से एक बाइक सवार ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी. हवाई फायरिंग की आवाज से कॉलोनी के लोग सहम गए. जिस गली में इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया, उसमें कई बच्चे भी खेल रहे थे.
हवाई फायरिंग की सूचना कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक इन युवको की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश
बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई को दो रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर जमकर आतंक मचाया था. नशे में चूर इन कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर गनमैन को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, रईसजादों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वारदात का मुख्य आरोपी रिटायर्ड कर्नल का बेटा है, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से पढ़ाई पूरी कर हाल ही में लौटा है.