मेरठ: कांवड़ यात्रा के दौरान सरकार कांवड़ यात्रियों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराती है. इसके साथ साथ वह उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कराती है, लेकिन जब कांवड़िये ही कानून को हाथों में ले लें तो फिर क्या होगा. ऐसा ही एक मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गुलमर्ग का है. जहां कांवड़ियों ने पुलिस के सामने एक युवक को बेरहमी से पीट डाला.
तामाशबीन बने पुलिसकर्मी खड़े रहे. युवक की पिटाई कर कांवड़िये मौके से फरार हो गए. इस दौरान किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. इस घटना से तो यही लगता है कि चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिसकर्मी होने की बात की पोल खुल रही है.