ETV Bharat / state

मेरठ: दो कोरोना पॉजिटिव ने जीती जंग, ठीक होकर अस्पताल से पहुंचे घर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दिया है. इस दौरान अस्पताल के स्टॉफ ने भी ठीक हुए दोनों मरीजों को उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी.

two corona positive patients returned from home
two corona positive patients returned from home
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:03 PM IST

मेरठ: कोरोना पॉजिटिव दो मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट गए. दोनों मरीजों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद उन्हें बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल से छुट्टी दे दी. दोनों मरीज मेरठ शहर के रहने वाले हैं.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पांचली के एल-1 श्रेणी अस्पताल में भर्ती किये गए थे. यहां उनका इलाज किया गया. इलाज के दौरान दोनों की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार सुबह दोनों को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है. दोनों को अभी 14 दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने डिस्चार्ज करते समय जो दिशा निर्देश दिये हैं. उनका पालन करना होगा. अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दोनों मरीजों को वहां भर्ती अन्य मरीजों ने तालियां बजाकर विदा किया. इस दौरान अस्पताल के स्टॉफ ने भी ठीक हुए दोनों मरीजों को उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी.

पांचली अस्पताल में अभी 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम के मुताबिक इस अस्पताल में बेड क्षमता 30 है. अब तक इस अस्पताल में 59 मरीज भर्ती किये गए, जिनमें से इलाज के बाद ठीक होने पर 34 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक मरीज को यहां से हालत अधिक खराब होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस वक्त जो मरीज भर्ती हैं उन सभी की हालत ठीक है, इलाज के दौरान उनकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है.

मेरठ: कोरोना पॉजिटिव दो मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट गए. दोनों मरीजों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद उन्हें बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल से छुट्टी दे दी. दोनों मरीज मेरठ शहर के रहने वाले हैं.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पांचली के एल-1 श्रेणी अस्पताल में भर्ती किये गए थे. यहां उनका इलाज किया गया. इलाज के दौरान दोनों की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार सुबह दोनों को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है. दोनों को अभी 14 दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने डिस्चार्ज करते समय जो दिशा निर्देश दिये हैं. उनका पालन करना होगा. अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दोनों मरीजों को वहां भर्ती अन्य मरीजों ने तालियां बजाकर विदा किया. इस दौरान अस्पताल के स्टॉफ ने भी ठीक हुए दोनों मरीजों को उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी.

पांचली अस्पताल में अभी 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम के मुताबिक इस अस्पताल में बेड क्षमता 30 है. अब तक इस अस्पताल में 59 मरीज भर्ती किये गए, जिनमें से इलाज के बाद ठीक होने पर 34 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक मरीज को यहां से हालत अधिक खराब होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस वक्त जो मरीज भर्ती हैं उन सभी की हालत ठीक है, इलाज के दौरान उनकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- जान जोखिम में डालकर चलते ट्रक से चुराई आटे की बोरी, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.