मेरठ: एक और जहां सूबे की सरकार महिलाओं को सुरक्षा एवं उनकी सहायता के लिए मिशन शक्ति को बढ़ावा दे रही है, तो वही मेरठ से एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस के रहने वाले तीन युवकों ने उसके साथ गन पॉइंट पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है.
पूरा मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सामने का है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि 4 दिन पूर्व उसके पड़ोस में रहने वाले सरताज नाम के युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गन पॉइंट पर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी की मानें तो पीड़ित महिला पिछले कुछ समय से पड़ोस की ही रहने वाले आरोपी युवक के साथ रिलेशनशिप में थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.