मेरठ: जिले की पुलिस लगातार गोकशी की वारदात को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को थाना सरूरपुर क्षेत्र में पुलिस और गोकशी कर रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- कैंट इलाके में घूम रहा था संदिग्ध, सेना की क्यूआरटी ने पकड़ा
गोकशी करते पकड़े गये तस्कर
- मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है.
- पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
- जिस पर पुलिस आरोपियों द्वारा गोकशी करने वाले स्थान पर पहुंच गई.
- पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग की जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
- फायरिंग में तीन बदमाश अनवर, बिलाल और मेहरबान गंभीर रूप से घायल हो गए.
- पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जैन अस्पताल में भर्ती कराया.
- आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने गोकशी के उपकरण, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है.