मेरठ : पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूट का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पेट्रोल पंप के कर्मचारी ही इस लूट की वारदात के मास्टरमाइंड पाए गए हैं. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कबजे से लूटी गई ₹383500 रकम भी बरामद कर ली है. एसपी देहात ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.
गौरतलब है कि मेरठ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूट का खुलासा करते हुए लूटी गई रकम और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि इस लूट गिरोह के मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ही थे. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूरा मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिए कैसे 25 लाख के जेवरात लेकर हुआ फरार
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो सेल्समैन अंकुर और आकाश पेट्रोल पंप के नजदीक बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
इसके बाद जब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी दो सामने आया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी आकाश और अंकुर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की योजना बनाई थी.
इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त आकाश और अंकुर के बयान के आधार पर लूट की वारदात में शामिल बाकी तीनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्तों को कब्जे से लूटी गई ₹383500 की रकम भी बरामद कर ली है.
इस तरह केवल 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों के कब्जे से तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.