ETV Bharat / state

मेरठ: पहले की युवक की हत्या फिर 15 किमी दूर घसीटकर फेंका शव

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:27 PM IST

मेरठ में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक शव को देखने के बाद और मौके पर मिले निशान से पता चला कि शव को करीब 15 किमी दूर तक किसी वाहन से घसीटकर यहां तक लाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अविनाश पांडेय, एसपी देहात

मेरठः जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की शिनाख्त मुकुल निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई है. छानबीन में पता चला कि युवक की हापुड़ जिले की सीमा में हत्या कर शव 15 किमी थाना खरखौदा क्षेत्र में फेंका गया है. इस दौरान शव घसीटकर यहां तक लाया गया है.

देखें वीडियो.

15 किमी घसीटकर लाया गया शव

  • मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार मुकुल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचन्द के रूप में हुई.
  • मुकुल के पिता प्रेमचंद फौज से रिटायर्ड थे और कई वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है.
  • परिजनों ने बताया कि वह सोमवार शाम से लापता था. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
  • मंगलवार को एक अज्ञात शव हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर मिला, जिसकी शिनाख्त मुकुल के रूप में हुई.
  • ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे जहां हत्या की गई वहां से घसीटकर यहां फेंका गया है.
  • मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है, जांच में वह मुकुल के दोस्त की निकली, जिसे दो दिन पहले वह दोस्त से लेकर आया था.

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सर्विलांस के माध्यम से कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात

मेरठः जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की शिनाख्त मुकुल निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई है. छानबीन में पता चला कि युवक की हापुड़ जिले की सीमा में हत्या कर शव 15 किमी थाना खरखौदा क्षेत्र में फेंका गया है. इस दौरान शव घसीटकर यहां तक लाया गया है.

देखें वीडियो.

15 किमी घसीटकर लाया गया शव

  • मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार मुकुल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचन्द के रूप में हुई.
  • मुकुल के पिता प्रेमचंद फौज से रिटायर्ड थे और कई वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है.
  • परिजनों ने बताया कि वह सोमवार शाम से लापता था. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
  • मंगलवार को एक अज्ञात शव हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर मिला, जिसकी शिनाख्त मुकुल के रूप में हुई.
  • ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे जहां हत्या की गई वहां से घसीटकर यहां फेंका गया है.
  • मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है, जांच में वह मुकुल के दोस्त की निकली, जिसे दो दिन पहले वह दोस्त से लेकर आया था.

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सर्विलांस के माध्यम से कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात

Intro:मेरठ: फौजी के बेटे की हत्या, शव घसीट कर 15 किमी दूर फेंका
मेरठ। मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त मुकुल निवासी देवलोक कालोनी हापुड़ के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि युवक की हापुड़ जिले की सीमा में हत्या कर शव थाना खरखौदा क्षेत्र में फेंका गया। युवक के शव को देखकर और मौके पर मिले निशान से पता चला कि शव को करीब 15 किमी दूर तक किसी वाहन से यहां फेंका गया, इस दौरान शव घसीटता हुआ यहां तक लाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Body:जानकारी के अनुसार मृतक का नाम उसके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर मुकुल पुत्र प्रेमचन्द बताया गया। आधार कार्ड पर ओमनगर सैदपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा का पता था। बाद में पता चला कि मुकुल (20) इस समय अपनी मां शशि सिरोही के साथ हापुड़ जिले की देवलोेक कालोनी में किराये के मकान में रहता था। मुकुल का बड़ा भाई गांव में रहकर खेती करता है। मुकुल के पिता प्रेमचंद फौज से रिटायर्ड थे, कई वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है। मुकुल अविवाहित था उसके परिजनों ने बताया कि वह सोमवार शाम से लापता था। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। मंगलवार को एक अज्ञात शव थाना खरखौदा क्षेत्र में धीरखेडा के पास हापुड़—बुलंदशहर बाइपास पर मिला। जिसकी शिनाख्त मुकुल के रूप में हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे जहां हत्या की गई वहीं से घसीट कर यहां लाकर फेंका गया। थाना प्रभारी खरखौदा मनीष बिष्ट का कहना है कि मौके पर मिले खून के निशान आदि की जब जांच पड़ताल की गई तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंका गया। मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है, जांच में वह मुकुल के दोस्त की निकली, जिसे दो दिन पहले वह दोस्त से लेकर आया था।
Conclusion:एसपी देहात अवीनाश पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। सर्विलांस के माध्यम से कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, उसके आधार पर घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।

बाइट— अविनाश पांडे, एसपी देहात, मेरठ
बाइट—देवेन्द्र,, ग्रामीण

अजय चौहान
9897799794
अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.