मेरठः जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की शिनाख्त मुकुल निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई है. छानबीन में पता चला कि युवक की हापुड़ जिले की सीमा में हत्या कर शव 15 किमी थाना खरखौदा क्षेत्र में फेंका गया है. इस दौरान शव घसीटकर यहां तक लाया गया है.
15 किमी घसीटकर लाया गया शव
- मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार मुकुल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचन्द के रूप में हुई.
- मुकुल के पिता प्रेमचंद फौज से रिटायर्ड थे और कई वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है.
- परिजनों ने बताया कि वह सोमवार शाम से लापता था. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
- मंगलवार को एक अज्ञात शव हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर मिला, जिसकी शिनाख्त मुकुल के रूप में हुई.
- ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे जहां हत्या की गई वहां से घसीटकर यहां फेंका गया है.
- मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है, जांच में वह मुकुल के दोस्त की निकली, जिसे दो दिन पहले वह दोस्त से लेकर आया था.
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सर्विलांस के माध्यम से कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात