ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 गो-तस्कर घायल

यूपी के मेरठ जिले में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से 5 गोकश घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

6 गो-तस्कर घायल
6 गो-तस्कर घायल
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:06 PM IST

मेरठ: जिले में देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पांच गोकश घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, जिनसे अवैध हथियार ,दो गाय ,एक गाड़ी और गोकशी करने का सामान बरामद हुआ है. मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिठानी बाग इलाके की घेराबंदी की.

इस दौरान गोकश वहां पहले से मौजूद थे और गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को आता देख गोकशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से पांच गोकश घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से 5 अवैध तमंचा एक कार, दो जिंदा गाय और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

मेरठ: जिले में देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पांच गोकश घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, जिनसे अवैध हथियार ,दो गाय ,एक गाड़ी और गोकशी करने का सामान बरामद हुआ है. मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिठानी बाग इलाके की घेराबंदी की.

इस दौरान गोकश वहां पहले से मौजूद थे और गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को आता देख गोकशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से पांच गोकश घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से 5 अवैध तमंचा एक कार, दो जिंदा गाय और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.