ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे युवक को हिरासत में लेने पर पुलिस से हाथापाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गश्त कर रही थी. इस दौरान एक स्थान पर विवाद हो गया.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:22 PM IST

मेरठः जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे फल विक्रेता को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस की कार्रवाई का मौके पर मौजूद भीड़ ने विरोध किया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि लोगों ने पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की और हाथापाई की. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ दिया. हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

मेरठ में विवाद

पुलिस पर भी सवाल
वहीं, मौके का जो वीडियो सामने आया है, उससे पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा वो अर्धनग्न स्थिति में था. उसे पुलिस ने कपड़े तक पहनने का मौका भी नहीं दिया. बताया ये भी जाता है कि पुलिस के इस रवैये से भीड़ भड़क गई. हंगामे की स्थिति पैदा हो गई.

इसे भी पढ़ेंः बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

बुलाया पुलिस बल
हंगामा होने पर मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन है, जिसका पालन कराने के लिए सभी जिलों में पुलिस गश्त करती है. मेरठ में भी इसी के तहत पुलिस निगरानी कर रही थी.

मेरठः जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे फल विक्रेता को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस की कार्रवाई का मौके पर मौजूद भीड़ ने विरोध किया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि लोगों ने पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की और हाथापाई की. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ दिया. हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

मेरठ में विवाद

पुलिस पर भी सवाल
वहीं, मौके का जो वीडियो सामने आया है, उससे पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा वो अर्धनग्न स्थिति में था. उसे पुलिस ने कपड़े तक पहनने का मौका भी नहीं दिया. बताया ये भी जाता है कि पुलिस के इस रवैये से भीड़ भड़क गई. हंगामे की स्थिति पैदा हो गई.

इसे भी पढ़ेंः बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

बुलाया पुलिस बल
हंगामा होने पर मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन है, जिसका पालन कराने के लिए सभी जिलों में पुलिस गश्त करती है. मेरठ में भी इसी के तहत पुलिस निगरानी कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.