ETV Bharat / state

7 बच्चों के पिता की अलीगढ़ में मौत, पत्नी ने छुपाई मौत की वजह तो बेटी ने किया ये खुलासा

मेरठ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला के पति की अचानक मौत हो गई. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. पति की मौत के विषय में महिला की कहानी उस वक्त झूठी साबित हुई. जब उसकी मासूम बेटी ने ये चौंकाने वाली बात कही.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:53 PM IST

मेरठ: जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अपने पति की मौत की वजह को छुपाने की कोशिश कर रही महिला की 6 साल की मासूम ने सभी के सामने अपने पिता की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया. जिसे सुन सभी हैरान रह गए. जबकि घर के मुखिया की मौत के बाद अब परिवार के सामने जीवन यापन को लेकर संकट पैदा हो गया है.

दरअसल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति पैदा ही गई. जब एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने पति का शव लेकर ससुराल पहुंच गई. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोग और नाते रिश्तेदार भी वहां एकत्र हो गए. सभी का एक ही सवाल था कि आखिर मौत की वजह क्या थी. इतना ही नहीं क्षेत्र में डेडबॉडी पहुंचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी इस मामले में पड़ताल कर जानने की कोशिश की. जिसपर मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की अचानक तबियत खराब हुई थी. अस्पताल में भी वह अपने पति को लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन इसी दौरान महिला की बेटी ने ऐसा जवाब दिया. जिसे सुन सभी दंग रह गए. जी हां महिला के झूठ से उस वक्त पर्दा उठ गया. जब मृतक की 6 साल की मासूम बच्ची ने पूरा वाकिया रोते रोते मासूमियत से बयां किया.

कहा कि उसके अब्बू ई रिक्शा चलाते थे. वह जुआ खेलने के आदि थे. जिसके चलते आए दिन घर में लड़ाई होती थी. एक रोज उसने भी पिता को जुआ खेलते हुए जिसकी जानकारी उसने घर पर दी. जिसका विरोध अम्मी ने किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसके अब्बू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. अम्मी बाहर बैठकर बरामदे में रोती रही. जब काफी समय बाद उसने अब्बू को आवाज लगाई तो वह नहीं बोले. जिसपर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से बन्द था. मासूम ने बताया कि उसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो उसके अब्बू जमीन पर पड़े थे. जैसे तैसे मां ने पड़ोसियों को बुलाया और पिता को डॉक्टर के पास ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल परिजनों ने इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई से सफा इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें- अभद्रता मामले में पूर्व विधायक संगीत सोम कोर्ट से बरी

मेरठ: जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अपने पति की मौत की वजह को छुपाने की कोशिश कर रही महिला की 6 साल की मासूम ने सभी के सामने अपने पिता की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया. जिसे सुन सभी हैरान रह गए. जबकि घर के मुखिया की मौत के बाद अब परिवार के सामने जीवन यापन को लेकर संकट पैदा हो गया है.

दरअसल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति पैदा ही गई. जब एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने पति का शव लेकर ससुराल पहुंच गई. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोग और नाते रिश्तेदार भी वहां एकत्र हो गए. सभी का एक ही सवाल था कि आखिर मौत की वजह क्या थी. इतना ही नहीं क्षेत्र में डेडबॉडी पहुंचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी इस मामले में पड़ताल कर जानने की कोशिश की. जिसपर मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की अचानक तबियत खराब हुई थी. अस्पताल में भी वह अपने पति को लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन इसी दौरान महिला की बेटी ने ऐसा जवाब दिया. जिसे सुन सभी दंग रह गए. जी हां महिला के झूठ से उस वक्त पर्दा उठ गया. जब मृतक की 6 साल की मासूम बच्ची ने पूरा वाकिया रोते रोते मासूमियत से बयां किया.

कहा कि उसके अब्बू ई रिक्शा चलाते थे. वह जुआ खेलने के आदि थे. जिसके चलते आए दिन घर में लड़ाई होती थी. एक रोज उसने भी पिता को जुआ खेलते हुए जिसकी जानकारी उसने घर पर दी. जिसका विरोध अम्मी ने किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसके अब्बू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. अम्मी बाहर बैठकर बरामदे में रोती रही. जब काफी समय बाद उसने अब्बू को आवाज लगाई तो वह नहीं बोले. जिसपर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से बन्द था. मासूम ने बताया कि उसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो उसके अब्बू जमीन पर पड़े थे. जैसे तैसे मां ने पड़ोसियों को बुलाया और पिता को डॉक्टर के पास ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल परिजनों ने इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई से सफा इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें- अभद्रता मामले में पूर्व विधायक संगीत सोम कोर्ट से बरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.